जस्बे को सलाम : बदमाशों से अकेले भिड़ गई ये ‘मर्दानी’

0

राजधानी में एक महिला ने चेन चोरों को बहादुरी का बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। बाइक सवार दो लुटेरों ने महिला की चेन लूटने की कोशिश की। इसपर बहादुर महिला बदमाशों से भिड़ गई और एक बदमाश का कॉलर पकड़कर उसे सड़क पर गिरा दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। महिला ने लोगों की मदद से लुटेरे को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।

बाइक से हसनगंज स्थित अपनी सुसराल जा रहे थे

हालांकि लुटेरे का एक साथी बाइक छोड़कर मौके से भाग गया निकला, लेकिन अगले दिन पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।मामला काकोरी थानाक्षेत्र का है। दरअसल, रविवार (22 अप्रैल) को बालागंज निवासी व्यवसायी रत्‍‌नेश कुमार परिवार के साथ बाइक से हसनगंज स्थित अपनी सुसराल जा रहे थे। बाइक पर पत्‍‌नी शशि, दो बेटे आदर्श व सोमेश बैठे थे। मोहान रोड पर पानखेड़ा गाव के पास पल्सर बाइक सवार दो लुटेरों ने शशि की सोने की चेन व कान की बाली लूटने का प्रयास किया।

Also Read : LoC पर भारत की बड़ी कार्रवाई, 5 पाकिस्तानी सैनिक ढेर, कई पोस्ट तबाह

जिस पर शशि ने बाइक पर पीछे बैठे लुटेरों का कॉलर पकड़कर उसे सड़क पर गिरा दिया। महिला ने लुटेरे सआदतगंज निवासी सैफी मकसूद को दबोचा। महिला ने बहादुरी दिखाकर सोने की चेन तो बचा ली, लेकिन उसकी कान की बाली दूसरा लुटेरा लेकर भाग निकला था।इंस्पेक्टर काकोरी संजय पाडेय ने बताया कि फरार आरोपित सलमान को अगले दिन सोमवार (23 अप्रैल) को सआदतगंज स्थित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

…लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया था

जिसके पास से महिला की कान की बाली भी बरामद कर ली गई है। व्यवसायी ने किया पीछा प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला के पति व्यवसायी रत्‍‌नेश कुमार ने पत्‍‌नी से लूट की घटना के बाद भाग रहे आरोपित लुटेरे का पीछा भी किया था, लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया था।

दैनिक जागरण

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More