ये है भाई की कलाई पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

0

भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन रविवार (26 अगस्त) को मनाया जाएगा। रक्षा बंधन का पर्व सिर्फ राखी या धागे बांधने की रस्म तक ही सिमित नहीं है।

यह इससे कहीं आगे भाई-बहन के रिश्ते पवित्रता और सुरक्षा के संकल्प से भी जुड़ा हुआ है। यही वजह है कि रक्षाबंधन पर शुभ मुहूर्त और राखी बांधने की सही तरीकों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।

भस्म आदि से तिलक लगाना शुभ माना गया है

एक ऑनलाइन ज्योतिष पोर्टल के निदेशक अमित जैन बताते हैं कि श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाए जाने वाले राखी के त्यौहार पर बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं। शास्त्रों में श्वेत चंदन , लाल चंदन , कुमकुम , भस्म आदि से तिलक लगाना शुभ माना गया है।

Also Read :  योगी ने अस्थि कलश मंत्रियों को सौंपे, अटल जी के नाम से बनेंगे कॉलेज

तिलक के साथ चावल का प्रयोग किया जाता है, जिसका एक वैज्ञानिक कारण है। दरअसल, दोनों भौहों के बीच का भाग अग्नि चक्र कहलाता है और वहां तिलक लगाने से पूरे शरीर में शक्ति का संचार होता है और व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है। इसके अलावा चावल को हवन में देवताओं को चढ़ाया जाने वाला शुद्ध अन्न माना जाता है।

इलायची और मिसरी के पैकेट उपलब्ध

मसलन भाई के माथे पर तिलक लगाना, मिठाई खिलाना और आरती उतारना भी त्यौहार की कुछ महत्वपूर्ण रस्में हैं। इसके लिए बाजार में रक्षाबंधन की थाली भी उपलब्ध है, जिसमें राखी के अलावा तिलक के लिए अक्षत और चावल, सिर पर रखने के लिए कपड़ा, छोटा सा दीपक, कपूर और मुंह मीठा करने के लिए इलायची और मिसरी के पैकेट उपलब्ध हैं।

दरअसल, आज की भागदौड़ की दुनिया में लोगों को राहत देने के लिए इस खास राखी की थाली को तैयार किया है। अपनी जरूरत का हर सामान ऑनलाइन मंगवाने वाले आज के युवा राखी के त्यौहार के लिए जरूरी सामान भी ऑनलाइन मंगा सकते हैं। इसके लिए कई ऑनलाइन शोपिंग पोर्टल भी मौजूद हैं।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More