बरसात ने गिराया पारा, कई शहरों में बदला मौसम का मिजाज
क्या है इस बारिश का कारण
लखनऊः देश की राजधानी समेत कई प्रदेशों में मौसम का मिजाज बदला गया है. इसी बीच उत्तर प्रदेश में सुबह से छिटपुट बारिश का सिलसिला जारी है. गुरुवार को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में हुई बरसात ने पारा गिरा दिया. तड़के शुरू हुई बारिश आधे घंटे से ज्यादा समय तक जारी रही. इसके चलते प्रदेश में भी तेजी से मौसम बदलने लगा है.
क्या है इस बारिश का कारण
प्रदेश में अब पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से अचानक मौसम में बदलाव हो गया है.बारिश का ये सिलसिला चलता रहेगा.राजधानी में हुई बारिश के बाद मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में बारिश का ये सिलसिला अभी चलने वाला है. अगले महीने यानी दिसंबर की 2 तारीख तक प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. यूपी के कई इलाकों में दिन में धूप पड़ रही है तो रात के समय ठंडक पड़ रही है. इसके साथ ही सुबह के समय कहीं-कहीं कोहरा भी दिखाई दे रहा है.
कुछ जगहों पर आज भी होगी बारिश-
मौसम विभाग की माने तो आज 30 नवंबर को प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. पश्चिमी यूपी में एक दो जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसी तरह पूर्वी यूपी में भी कई जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ सकती है. ऐसे ही 1 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के साथ-साथ पूर्वी यूपी में भी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 2 दिसंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है और पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है।
क्या है शहरों में तापमान और कब पड़ेगा कोहरा …
यूपी में न्यूनतम तापमान में गिरावट और बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. मुजफ्फरनगर में सबसे कम 10.6 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान मेरठ में 10.8℃ नजीबाबाद में 11.0℃ ,बरेली में 11.8℃,कानपुर सिटी में 12.4℃,शाहजहांपुर में 14.2℃,गाजीपुर में 14.0℃,अयोध्या में 13.0℃,फुरसतगंज में 13.6℃,वाराणसी बीएचयू में 14.9℃,बहराइच में 13.0℃ न्यूनतम,तापमान दर्ज किया गया.
लखीमपुर खीरी और गोरखपुर में 16.0℃ न्यूनतम तापमान रहा.
Loksabha 2024: सोनिया ने दिए संकेत, राहुल, नितीश नहीं यह होंगे INDIA गठबंधन का PM फेस
तीन दिसंबर से पड़ेगा कोहरा-
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले 4 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. उसके बाद 3 दिसंबर से कोहरा पड़ेगा.