Loksabha 2024: सोनिया ने दिए संकेत, राहुल, नितीश नहीं यह होंगे INDIA गठबंधन का PM फेस

प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाएगा.

0

Mission 2024:  देश में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए विवादों और उलझन का सिलसिला जारी है. इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच अपने नेताओं को पीएम पद का प्रत्याशी बनाने की होड़ साफ दिखाई दे रही है. इंडिया गठबंधन बनी और उससे संबंधित तीन मीटिंग होने के बाद पीएम चेहरे के लिए सबसे सफल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राहुल गांधी का नाम आगे आ रहा है. लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे- वैसे प्रधानमंत्री चेहरे को लेकर पांसा पलटता दिखाई दे रहा है.

जहां एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर सामने आ रहा है हालांकि इस बात पर काफी संदेह है कि गठबंधन के कई दलों के लोग नीतीश कुमार के चेहरे को स्वीकार करने के लिए ऐसा हिम्मत होंगे. इस बीच कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संकेत दिए हैं की इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे हो सकते हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का समर्थन

आपको बता दें कि सोनिया गांधी सहित प्रमुख विपक्षी नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे को लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी भूमिका देने के संकेत दिए. साथ ही गठबंधन के कई दलों ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे को नेतृत्व देने का समर्थन किया है. सोनिया गांधी ने उम्मीद जताई है कि पार्टी के नेता इससे सहमत होंगे. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पर लिखी किताब ”मल्लिकार्जुन खड़गे पॉलिटिकल इंगेजमेंट की कंपटीशन जस्टिस एंड इंक्लूसिव डेवलपमेंट”के मौके पर यह बात निकाल कर आई है. जिसमें कुछ लोगों ने अपने विचार भी व्यक्त किया कि खड़गे को इस वस्तु का नेतृत्व करना चाहिए.

क्या कहा सोनिया गांधी ने

कई नेताओं की सहमति के बाद कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि खड़गे ने हमेशा पार्टी संगठन को अपने व्यक्तिगत हित से ऊपर रखा है और यही कारण है कि उन्होंने आज कांग्रेस पार्टी को एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा कर दिया है. एक मजबूत संगठनात्मक नेता के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे सबसे उपयुक्त हैं.

पीएम चेहरे के रूप में प्रबल दावेदार

इंडिया गठबंधन में पीएम पद के चेहरों में देखें तो जदयू की तरफ से नीतीश कुमार कौन के समर्थक पहले से ही उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में यदि बात करें तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव का भी नाम आता है. लेकिन ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि राहुल गांधी को संयुक्त विपक्ष के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाएगा.

ALSO READ : अफ्रीफा दौरे के लिए टीम का ऐलान, किसके हाथ में कमान..

ममता बनर्जी भी पीएम पद की रेस में

आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल हैं.पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का अच्छा खासा दबदबा है और लोकसभा में उनकी अभी भी प्रबल दावेदारी है.इससे कहां जा रहा है कि यदि लोकसभा में ममता बनर्जी की पार्टी की सीटें काफी संख्या में आती हैं तो वह भी पीएम फेस के लिए दावेदारी ठोक सकती हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More