लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चली तबादला एक्सप्रेस

0

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों व कर्मचारियों के स्थानांतरण के आदेश के तहत तबादले शुरू हो गये हैं. गुरूवार को पुलिस कमिश्नरेट के तीन थाना प्रभारियों का गैर जनपद तबादला कर दिया गया. इसके अलावा कानून-व्यवस्था के मद्देनजर चौबेपुर थाना को हटा दिया गया है. फूलपुर थाना प्रभारी को पुलिस कमिश्नर का पीआरओ बनाया गया है. भेलूपुर थाना प्रभारी राजेश सिंह और लक्सा थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह गैर जनपद भेजे गये. पर्यटक थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी को भी गैर जनपद भेजा गया है.

Also Read : पूर्व विधायक उदयभान उर्फ डाक्टर को दस साल की सजा

लापरवाही की शिकायत पर हटाया थाना प्रभारी को

इसके अलावा कर्तव्य में लापरवाही की शिकायत पर चौबेपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह हटा दिये गये. इंस्पेक्टर विद्याशंकर शुक्ल को चौबेपुर थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है. साथ ही इंस्पेक्टर विजय कुमार शुक्ला अब भेलूपुर और इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्र फूलपुर थाना प्रभारी होंगे. पुलिस आयुक्त के पीआरओ मनोज कोरी लक्सा थानाध्यक्ष बनाये गये. जबकि फूलपुर थाना प्रभारी को वहां से हटाकर पुलिस आयुक्त का पीआरओ नियुक्त किया गया. इंस्पेक्टर अजय मिश्र मीडिया सेल प्रभारी और राज बहादुर मौर्य प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी बनाये गये हैं. दयाशंकर सिंह पर्यटक थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है.

अपर पुलिस महानिदेशक ने जारी किये थे आदेश

बता दें कि अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना संजय सिंघल ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 24 नवम्बर को आदेश जारी किया था कि 31 मई 2024 तक तीन वर्ष कार्यकाल पूरा कर चुके पुलिस कर्मियों का तबादला किया जाएगा. इसके साथ ही 31 मई 2022 से पूर्व विधानसभा चुनाव क्षेत्र में नियुक्त रह चुके कर्मियों का भी तबादला होगा. यह भी कहा गया था कि 31 मई 2024 तक सेवानिवृत्त होनेवाले पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा. उनकी चुनाव ड्यूटी भी नहीं लगाई जाएगी. इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के प्रति राजनीतिक दल की पूर्वाग्रह की शिकायत पर भी तबादला होगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More