DWC Action: गुरूवार को दिल्ली में बड़ा एक्शन लिया गया है, जिसमें एलजी ने दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. यह फैसला दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना द्वारा लिया गया है. दिल्ली महिला आयोग ने एलजी के आदेश पर 223 कर्मचारियों को तत्काल हटा दिया है. दरअसल, ये सभी कर्मचारी दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नियुक्त किए थे. दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर आरोप है कि उन्होंने नियमों का उल्लंघन करके बिना अनुमति के उनकी नियुक्ति की थी.
क्या जारी हुआ आदेश ?
दरअसल, आदेश में दिल्ली महिला आयोग अधिनियम का हवाला दिया गया है, जो कहता है कि DCW को ठेके पर कर्मचारी रखने का अधिकार नहीं है और आयोग में सिर्फ 40 पद स्वीकृत कर सकता है. दिल्ली महिला आयोग विभाग के एडिशनल डायरेक्टर ने जारी किए गए आदेश में कहा है कि नई नियुक्तियों से पहले आवश्यक पदों का कोई मूल्यांकन नहीं हुआ था और कोई अतिरिक्त आर्थिक व्यय की अनुमति नहीं दी गई थी. बता दें कि, फरवरी 2017 में पूर्व उपराज्यपाल को दी गई इंक्वायरी रिपोर्ट इस कार्रवाई का आधार था.
223 employees from the Delhi Women Commission have been removed with immediate effect on the order of Lieutenant Governor VK Saxena. It is alleged that the then chairperson of the Delhi Women Commission, Swati Maliwal, had appointed them without permission, going against the… pic.twitter.com/wMZmaTuX9l
— ANI (@ANI) May 2, 2024
जानें कौन है स्वाति मालीवाल?
स्वाति मालीवाल दिल्ली के निकट गाजियाबाद में रहती हैं, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से उनकी शुरुआत हुई है. स्वाति ने शुरूआती शिक्षा के बाद इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन भी किया है. स्वाति ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम पाया था, लेकिन उसने काम छोड़कर ‘परिवर्तन’ नामक एक एनजीओ में काम किया. भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में अन्ना हजारे के साथ खड़ी हुईं और कोर कमेटी की सदस्य भी रहीं है. बाद में वह आम आदमी पार्टी की सदस्य बन गईं. उल्लेखनीय है कि स्वाति मालिवाल भी अरविंद केजरीवाल की सलाहकार रह चुकी हैं.
Also Read: lokSabha Election 2024: बसपा ने 11वीं लिस्ट की जारी…
साल 2015 में अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने स्वाति मालीवाल को महत्वपूर्ण पद सौंपा था, जिसके साथ ही उन्हें दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था. तब से लेकर अब तक दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल रही हैं. इस दौरान स्वाति ने देश भर में महिलाओं और बच्चों पर होने वाले अपराधों पर अपनी आवाज उठाई थी. AAP ने उनकी सक्रियता को देखते हुए उन्हें राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है, जिसके साथ ही स्वाति मालीवाल, एनडी गुप्ता और संजय सिंह को भी आप ने राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है.