LokSabha Elections: कैसरगंज लोकसभा सीट से बाहुबली सांसद बृजभूषण का कटा टिकट !

0

LokSabha Elections: लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण का प्रचार आखिरी दौर में है. इस बीच, यूपी की चर्चित कैसरगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी के टिकट को लेकर बड़ी खबर है. यहां बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कट सकता है. उनकी जगह छोटे बेटे करन भूषण सिंह की उम्मीदवारी पर सहमति बन सकती है. बड़े बेटे प्रतीक पहले ही बीजेपी से विधायक हैं.

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान का अंतिम दौर चल रहा है. इस बीच यूपी की लोकप्रिय कैसरगंज सीट पर बीजेपी को टिकट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह को टिकट कटा जाने का कयास लगाया जा रहा है, बृजभूषण के बदले उनके छोटे बेटे करन भूषण सिंह की उम्मीदवार बनाया जा सकता है, आपको बता दें कि, उनके बड़े बेटे पहले ही बीजेपी के विधायक हैं.

आलाकमान ले सकती है बड़ा फैसला

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीजेपी के बड़े नेताओं ने बृजभूषण शरण सिंह से कैसरगंज लोकसभा के उम्मीदवार को लेकर फोन पर बात की है, बृजभूषण के छोटे बेटे को पार्टी कैसरगंज से लोकसभा टिकट दे सकती है. बृज भूषण शरण सिंह कैसरगंज से सांसद हैं, लेकिन उनके टिकट पर लंबे समय से बहस चल रही है क्योंकि उन पर महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोप लगे हैं.

बृजभूषण ने टिकट काटे जाने की अटकलों पर पार्टी हाईकमान को बताया कि, ”मेरी गलती क्या है.” इसके पहले उन्होने कहा था कि, ”पार्टी नेतृत्व को पता है कि इस सीट पर बीजेपी मजबूत है. टिकट के लिए एक दावेदार मैं भी हूं. लेकिन अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान को लेना है. पार्टी तय करेगी कि उम्मीदवार कौन होगा.हालांकि, बाद में पार्टी हाईकमान और बृजभूषण के बीच दिल्ली में भी बातचीत हुई और अब बेटे के टिकट को लेकर फॉर्मूले पर सहमति बन गई है. बृजभूषण का कैसरगंज के अलावा आसपास की तीन-चार सीटों पर खासा प्रभाव है.”

Also Read: DWC Action: दिल्ली एलजी का बड़ा एक्शन, महिला आयोग के 223 कर्मचारी निलंबित

कैंसरगंज सीट पर अबतक उम्मीदवार का ऐलान नहीं

यूपी में 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, बीजेपी 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि गठबंधन के सहयोगी दलों को पांच सीटें दी गई हैं. बीजेपी ने अब तक 73 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. सिर्फ कैसरगंज और रायबरेली की हालत स्पष्ट नहीं है, बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित करना बाकी है. 20 मई को कैसरगंज और रायबरेली सीटों पर पांचवें चरण में चुनाव होना है.

बृजभूषण सिंह दो बार गोंडा, एक बार बहराइच और तीन बार कैसरगंज से सांसद चुने गए हैं. वह पहले भी सपा से चुनाव जीत चुके हैं. कैसरगंज सीट पर पहली बार बृजभूषण ने सपा के टिकट पर जीत हासिल की थी. हालांकि, अब तक सपा ने कैसरगंज सीट पर कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. एनडीए के सदस्यों को बिजनौर और बागपत में सीटें मिली हैं. दल (एस) ने मिर्जापुर और रॉबर्टसगंज सीट को अपनाया है, सुभासपा घोसी सीट पर चुनाव लड़ रही है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More