lokSabha Election 2024: बसपा ने 11वीं लिस्ट की जारी…

6 प्रत्याशियों के नाम का किया एलान, तीसरी बार बदला आजमगढ़ से उम्मीदवार

0

lokSabha Election 2024: गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की 11वीं सूची जारी कर दी है, पार्टी ने इस लिस्ट में अपने छह उम्मीदवारों के नाम घोषणा की है. साथ ही उपचुनाव में लखनऊ पूर्वी सीट के लिए भी उम्मीदवार घोषणा की है, जिसमें आलोक कुशवाहा को पार्टी ने टिकट दिया गया है. वहीं, कैसरगंज से नरेंद्र पांडे को प्रत्याशी बनाया गया है.

11वीं लिस्ट में गोंडा से सौरभ कुमार मिश्रा, डुमरियागंज से मोहम्मद नदीम मिर्जा, कैसरगंज से नरेंद्र पांडे, संतकबीरनगर से नदीम अशरफ, बाराबंकी से शिव कुमार दोहरे और आजमगढ़ से मशहूद अहमद को बसपा ने टिकट दिया गया है. बसपा अध्यक्ष मायावती ने आजमगढ़ से तीसरी बार उम्मीदवार को बदल दिया है. पार्टी ने सबसे पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर आजमगढ़ से उम्मीदवार बनाया था, फिर सबीहा अंसारी और अब मशहूद अहमद यहां से चुनाव लड़ेगे.

अमेठी सीट पर भी बदला गया प्रत्याशी

मायावती ने अभी हाल ही में 10 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें अमेठी, झांसी और प्रतापगढ़ से चुनाव जीतने वाले लोगों के नाम शामिल हैं. उन्होने नन्हें सिंह चौहान को अमेठी से टिकट दिया गया है, इससे पहले अमेठी सीट से रवि प्रकाश मौर्या को मैदान में उतारा गया था. वही झांसी से रवि प्रकाश कुशवाह और प्रतापगढ़ से प्रथमेश मिश्रा को टिकट दिया गया है.

बसपा ने रायबरेली सीट से भी अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है, पार्टी ने रायबरेली से ठाकुर प्रसाद यादव को उम्मीदवार बनाया है. वही कांग्रेस और बीजेपी ने अभी तक इस सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. 20 मई को इस निर्वाचन क्षेत्र में वोट डालने का दिन है, जबकि 3 मई नामांकन करने का आखिरी दिन है. सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा सदस्य बनने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं.

Also Read: Horoscope 2 May 2024: सिंह, तुला और कुंभ राशि को मिलेगा शशि योग का लाभ

यूपी में देखने को मिलेगा सियासी घमासान

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सबसे अधिक सीटें है, माना जाता है कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है. यहां लोकसभा की 80 सीटें हैं और राजनीतिक पार्टियां अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए बहुत मेहनत कर रही हैं. यह एक त्रिकोणीय संघर्ष है, बीजेपी के सामने भारत गठबंधन है, जिसमें कांग्रेस और समाजवादी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए रणनीति बना रहे हैं. वहीं, बसपा अपने आप पर निर्भर है. बसपा के चुनाव में अकेले लड़ने से राजनीतिक बहस दिलचस्प हो गई है. बसपा और सपा ने बीजेपी को पिछले लोकसभा चुनाव में चुनौती दी थी.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More