Miraculous Temple : साइंस के जमाने में इस चमत्कारी मंदिर में झाडू लगाने से दूर होते हैं रोग

0

Miraculous Temple  :  हमारी भारतीय संस्कृति का इतिहास चमत्कारों से भरा हुआ है. जहां कहीं धारा बांधने से तो कही पर्ची लिखकर चिपकाने से तो कही घंटियां बांधने भर से लोगों के रोके काम बन जाते हैं. दूसरी ओर किसी का वह काम भी संभव हो जाता है जिसकी संभावना भी उसने नहीं की होती है.

एक ऐसा ही चमत्कारी मंदिर है बिहार के समस्तीपुर जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर दक्षिण पटोरी प्रखंड में. यहां के शिउरा गांव में बाबा अमर सिंह का काफी पुराना मंदिर है. यहां एक विशेष पूजा अर्चना करने के बाद पुरानी से पुरानी बीमारी ठीक
होने का दावा किया जाता है. यही वजह है कि यहां मेले का आयोजन भी किया जाता है. इस मेले में देश ही नहीं विदेश से भी भक्त अपनी बीमारी को ठीक करने के  लिए पहुंचते है.

इस लिए इन स्थानों पर ठोके जाते हैं सिक्के

इस मेले का आयोजन चैत्र रामनवमी से सावन माह में किया जाता है. मेला में देश के कई प्रांतों से जहां भक्त पूजा करने पहुंचते है, वहीं कई मन्नत पूरी होने के बाद गाजे-बाजे के साथ मिट्टी से बने घोड़े, दूध तथा फूलों से बना गेरुआ चढ़ाते हैं. गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि साल में दो बार इस स्थान पर मेला होता है. जिसमें देश-विदेश से लोग आकर पूजा करते हैं. मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु मंदिर के दरवाजे के अलावा समाप पीपल, बरगद और अन्य पेड़ों में सिक्का भी ठोकते हैं.

also read : भगवान बुद्ध के उपदेश को मानते हैं तीन दर्जन से अधिक देश

हर वर्ष पहुंचते है लाखों श्रद्धालु

2022 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा अमर सिंह स्थान पर आयोजित इस मेले को राजकीय मेला घोषित किया है. कहा जाता है कि इस मंदिर मेंझाडू लगाने से कुष्ट रोग दूर होता है. शिवरा गांव के रहने वाले बताते हैं कि कुष्ठ रोगी इस मंदिर के आसपास साफ-सफाई कर झाडू लगाते हैं और फिर वह स्वस्थ हो जाते है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More