टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में बड़े बदलाव की आशंका, कोहली ने दिया संकेत

आईपीएल 2021 अब अंतिम पड़ाव पर है। आईपीएल खत्म होने के बाद यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से टी-20 विश्व कप शुरू हो जाएगा। टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जा चुका है।

0

आईपीएल 2021 अब अंतिम पड़ाव पर है। आईपीएल खत्म होने के बाद यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से टी-20 विश्व कप शुरू हो जाएगा। टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जा चुका है। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान ही स्पिनर वरुण चक्रवर्ती चोटिल हो गए हैं। ऐसे में सवाल ये है कि कौन सा खिलाड़ी वरुण की जगह लेगा ? हालांकि, कप्तान विराट कोहली ने संकेत दे दिया है कि वरुण का रिप्लेसमेंट कौन होगा।

ये खिलाड़ी लेगा वरुण की जगह?

चोटिल वरुण चक्रवर्ती की जगह टी-20 विश्व कप में युजवेंद्र चहल का चयन हो सकता है। पिछले कुछ अंतरराष्ट्रीय मैचों में चहल का प्रदर्शन खराब होने के वजह से चयनकर्ताओं ने उनको नजरअंदाज कर दिया था। लेकिन आईपीएल में चहल के प्रदर्शन ने एक बार फिर उम्मीदें जगा दी हैं। ऐसे में वरुण चक्रवर्ती की जगह चहल ही सबसे अच्छा विकल्प नजर आ रहे हैं।

विराट कोहली ने दिया संकेत:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बुधवार को खेले गए मुकाबले में बैंगलोर को 4 रन से पराजय झेलना पड़ा। इस मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अपने टीम की तारीफ की। जिसमें उन्होंने युजवेंद्र चहल का नाम भी लिया। विराट कोहली ने कहा “चहल अब बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। लगता है उसने खाली समय में अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया है। उसका अच्छा प्रदर्शन करना टीम के लिए भी अच्छा संकेत है।” ऐसे में संभावना है की विराट कोहली चयनकर्ताओं को वरुण की जगह चहल के नाम का विकल्प सुझा सकते हैं।

युजवेंद्र चहल:

युजवेंद्र चहल ने अब तक 49 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 63 विकेट दर्ज हैं। वही आईपीएल की बात करें तो युजवेंद्र चहल आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। चहल ने 13 मुकाबले में अब तक 15 विकेट झटके हैं।

 

यह भी पढ़ें: राजनीतिक पार्टियों ने क्यों टाल दिया था चुनावी अभियान ? दिलचस्प है वजह

यह भी पढ़ें: पहली बार जंगली घास से बना पॉपकॉर्न, आखिर कैसे बना सबसे पसंदीदा स्नैक? जानिए इसकी कहानी

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More