मुझे खुशी है कि आज यूपी में 60 हजार करोड़ का निवेश हो रहा है :PM

0

प्रधानमंत्री ने 81 परियोजनाओं की रखी नींव। इस दौरान पीएम अफसरो को बधाई दी। पीएम ने कहा कि 60 हजार करोड़ बहुत बड़ा निवेश है। आज का दिन यूपी के लिए बेहद खास है। इस दौरान पीएम ने कहा कि यूपी के सीएम मे विकास पर ध्यान दिया है। इसके लिए सीएम और टीम को बधाई दी।

modi

राज्य सरकारों से मिलकर मदद पहुंचाई जा रही है

पीएम मोदी ने कहा कि देश के बड़े हिस्से में बारिश भी हो रही है। मौसम की मेहरबानी खेती, अर्थव्यवस्था के लिए उम्मीदों से भरी हुई है लेकिन देश के कुछ हिस्सों में लोगों को तकलीफ भी हो रही है। सरकार ने नजर रखी है और राज्य सरकारों से मिलकर मदद पहुंचाई जा रही है। पीएम ने कहा कि प्रगति इस दौड़ में हमें बहुत तेज दौड़ना है। सपनों को साकार करने के लिए जो भी फैसले लेने पड़े हम लेंगे।

rajnath singh

PM के भाषण की Live Update

हम ऐसी व्यवस्था खड़ी करना चाहते हैं, जिसमें किसी के साथ भेदभाव न हो। सबके साथ समान व्यवहार हो। सबका साथ-सबका विकास अपना संकल्प है : PM

मोबाइल फोन सस्ते हुए हैं। इसका फायदा डिजिटल इंडिया को हुआ है। हम मोबाइल फोन बनाने में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं: PM

गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर व शहरों में फ्री वाई-फाई, सस्ता मोबाइल इंटरनेट गरीब वर्ग के जीवन को सुगम बनाने का काम कर रहा है। आईटी सेक्टर हमारी ताकत है। आईटी एक्सपोर्ट उच्चतम स्तर पर है:PM

program

यहां मौजूद आप सभी को और तमाम निवेशकों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि अभी तो ये शुरुआत है। आप राष्ट्र निर्माण की एक महत्वपूर्ण इकाई हैं और आपके संकल्प, देश के करोड़ों नौजवानों को सपनों से भी जुड़े हुए हैं: PM

यूपी में 50 से अधिक मोबाइल फोन बनाने वाली फैक्ट्रियां काम कर रही हैं। आज जिन फैक्ट्रियों का शिलान्यास हुआ है, उनमें मोबाइल फैक्ट्रियां भी हैं: PM

वर्षों से जो जीएसटी अटका हुआ था, उसने देश को टैक्स के जाल से मुक्त किया है। इसका भी फायदा उद्योग जगत को हुआ है। बीते वर्ष देश में उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं:PM

मैं इसे Record Breaking सेरेमनी कहूंगा

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग इसे Ground Breaking सेरेमनी कह रहे हैं, लेकिन मैं इसे Record Breaking सेरेमनी कहूंगा। इतने कम समय में जिस प्रकार प्रक्रियाओं को तेज़ी से आगे बढ़ाया गया है, पुराने तौर तरीकों को बदला गया है, ऐसा उत्तर प्रदेश में देखने को नहीं मिलता था

कार्यक्रम में उनके साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाइक और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। इस कार्यक्रम में में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी समेत कई उद्योगपति भी शामिल हुए हैं।

पीएम ने कहा कि पूंजी निवेश में कई तरह की चुनौतियां सामने आती है। प्रतिद्वदी लगातार तरह तरह के खेल खेलता रहता है।

Also Read :  आज UP फतेह करेंगे PM, 60 हजार करोड़ की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री शनिवार को भी लखनऊ आए थे और यहां उन्होंने 3,897 करोड़ रुपये की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया था। आयोजन की तैयारियों से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकमुश्त 60,228 करोड़ की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

सपा ने किया हमला

मोदी के इस दौरे से कुछ ही घंटे पहले सपा ने 40 सेकण्ड की वीडियो क्लिप जारी की, जिसमें भाजपा को उसके चुनावी वायदों को लेकर आडे़ हाथ लिया गया है। सपा ने ट्विटर के सहारे भाजपा पर निशाना साधा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More