विधायक प्रतिनिधि की हत्या से नाराज लोग सड़क पर उतरे
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र में विधायक प्रतिनिधि रामश्रृंगार साहनी की हत्या के विरोध में लोग मंगलवार को सड़क पर उतरे और अपराधियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए।
पुलिस के अनुसार, सोमवार की रात बोचहा की विधायक बेबी कुमारी के प्रतिनिधि रामश्रृंगार सिंह अपने मित्र महेंद्र पासवान के साथ बाइक से अपने गांव खरौड़ी लौट रहे थे, तभी ममरखा चौक के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी। ग्रामीणों की मदद से दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां सहनी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। धर्मेद्र की हालत गंभीर बनी हुई है।
Also read : चीन के निशाने पर डोभाल, कहा डोकलाम के पीछे उनका दिमाग
इस घटना के विरोध में मंगलवार को लोग सड़क पर उतर आए। बोचहा विधायक बेबी कुमारी भी अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर धरना देकर मुख्यमार्ग को जाम कर दिया। बेबी कुमारी का कहना है कि अपराधियों के सामने पुलिस बौनी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार मृतक के परिजनों को तत्काल 50 लाख रुपये दे और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हो।
बाद में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समझाए जाने और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद लोग सड़क से हटे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने आपसी विवाद के कारण हत्या की आशंका जताई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)