पाकिस्तान : लड़की पर टूट पड़ी सैकड़ों की भीड़, फिर हवा में उछाला, कपड़े फाड़े, वीडियो वायरल
पाकिस्तान : लड़की पर टूट पड़ी सैकड़ों की भीड़, फिर हवा में उछाला, कपड़े फाड़े, वीडियो वायरल
इमरान खान के ‘नया पाकिस्तान’ की हकीकत उस वक्त सामने आ गई, जब देश में आजादी के जश्न के मौके पर लड़की के साथ भीड़ द्वारा बदसुलूकी की गई।
उस महिला को सैकड़ों लोगों ने हवा में उछाला, कपड़े फाड़े और बुरी तरह से पीटा। यह लड़की एक टिकटॉकर थी। घटना पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस यानि 14 अगस्त की बताई जा रही है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो-
पाकिस्तान में एक बार फिर महिला से दरिंदगी !!
सैकड़ों लोगों की भीड़ ने महिला टिकटॉकर के कपड़े फाड़े, हवा में उछाला
1/3@ImranKhanPTI @PakPMO @SMQureshiPTI @hafizqureshi764 @AHindinews @kalpeshravals @TeesriJungNews @ABPNews @Dawn_News @dawn_com @UN @BBhuttoZardari @MaryamNSharif pic.twitter.com/8uMJO9BZbN— Kajal Rajput 🇮🇳 (@kajalrajput2184) August 18, 2021
पाकिस्तान में टिकटॉक पर वीडियो बनाने वाली एक लड़की ने आरोप लगाया है कि लाहौर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उसके कपड़े फाड़ दिए गए।
इतना ही नहीं उसे सैकड़ों लोगों ने हवा में उछाला। साथ ही, लोगों ने उससे मारपीट भी की। लड़की ने लॉरी अड्डा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मामले में FIR दर्ज-
प्राथमिकी में कहा है कि वह अपने 6 साथियों के साथ स्वतंत्रता दिवस पर मीनार ए पाकिस्तान के पास एक वीडियो बना रही थी, तभी करीब 300 से 400 लोगों ने उन पर हमला कर दिया।
उन्होंने शिकायत में कहा, ‘भीड़ काफी थी और लोग हमारी ओर बढ़ रहे थे। लोग मुझे इस कदर धक्का दे रहे थे और खींच रहे थे कि उन्होंने मेरे कपड़े फाड़ डाले।’
‘कई लोगों ने मेरी मदद करने की कोशिश की लेकिन भीड़ अधिक थी और उन्होंने मुझे हवा में उछालना जारी रखा।’
कानूनी कार्रवाई का आदेश-
लाहौर पुलिस ने शहर के ग्रेटर इकबाल पार्क में हुई इस घटना के सिलसिले में मंगलवार को सैकड़ों लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया।
लाहौर पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) साजिद कियानी ने पुलिस अधीक्षक को घटना के संदिग्धों के खिलाफ फौरन कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने दुनिया से मान्यता देने की मांग, कहा- किसी को नहीं पहुंचाएंगे नुकसान
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के हालात के लिए ट्रंप ने बाइडन को जिम्मेदार ठहराया, पूछा- मैं याद आ रहा हूं?