कश्मीर हमारी दुखती रग, इसके लिए आखिरी गोली तक लड़ेंगे- पाकिस्तानी सेना प्रमुख

0

देश के जम्मू-कश्मीर राज्य में धारा 370 हटाये जाने के बाद से ही पाकिस्तान लगातार भारत को निशाने पर ले रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर बयानबाजी की है। गौरतलब है कि, धारा 370 हटाये जाने के बाद से ही पाकिस्तानी सरकार और सेना की ओर से लगातार भारत पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है, जिसमें पाकिस्तान पूरी तरह से नाकाम रहा है।

कश्मीर के लिए आखिरी गोली तक लड़ेंगे:

पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को कहा है कि, कश्मीर हमारी दुखती रग है। अपने कश्मीरी भाई-बहनों के लिए आखिरी गोली और सैनिक तक लड़ेंगे। रावलपिंडी में आर्मी हेडक्वार्टर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान ने आतंकवाद के मुद्दे पर अपनी हर जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभाई है।

अब समय आ गया है कि, अंतरराष्ट्रीय बिरादरी अपने हिस्से का हक अदा करे। हमारा अंतिम लक्ष्य शांतिपूर्ण और मजबूत पाकिस्तान बनाना है। हम धीरे-धीरे उसी तरफ बढ़ रहे हैं। हमारी सेनाएं इस बात की तस्दीक कराती हैं कि, किसी भी जंग और आतंकवाद के खात्मे के लिए जान देने से नहीं हिचकेंगे।

कश्मीरियों पर जुल्म ढा रही भारतीय सेना:

बाजवा ने आगे कहा कि, कश्मीरी जनता भारत की हिंदूवादी सरकार और वहां की सेना के जुल्मों का शिकार हो रही है। घाटी में भारत समर्थित आतंकवाद है। कश्मीर पाकिस्तान के पूरा होने का एक अधूरा एजेंडा है और यह तब ऐसा तक रहेगा, जब तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप विवाद हल नहीं हो जाता।

ये भी पढ़ें: …तो क्या साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की वज़ह से लागू हुआ नया ट्रैफिक नियम

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More