यूएन में पाकिस्तान ने फिर उठाया जम्मू-कश्मीर का मुद्दा, BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कर दी बोलती बंद
संयुक्त राष्ट्र में सीनियर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने जम्मू और कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के बयान का तीखा जवाब दिया. दरअसल, हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों पर चर्चा के दौरान पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने कश्मीर का जिक्र किया था. उन्होंने 1948 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जम्मू और कश्मीर में शांति सैनिकों की तैनाती का हवाला देते हुए कहा था कि पाकिस्तान इस मिशन में शामिल हुआ था.
पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने पाकिस्तान के इस बयान को ‘गैरजरूरी’ बताते हुए कहा कि यह एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र जैसे प्रतिष्ठित मंच को अपने एजेंडे से भटकाने की कोशिश है. त्रिवेदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा.” उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में जम्मू और कश्मीर में हुए लोकतांत्रिक चुनावों में लोगों ने अपने अधिकारों का उपयोग किया है और एक नई सरकार का चयन किया है, जो इस क्षेत्र में लोकतंत्र की सशक्त उपस्थिति का प्रतीक है.
त्रिवेदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि ऐसे भ्रामक और तथ्यहीन बयानबाजी से कुछ नहीं बदलेगा और उन्होंने पाकिस्तान से इस तरह की हरकतों से बचने की अपील की. इसके साथ ही त्रिवेदी ने कहा कि भारत इस मंच पर पाकिस्तान के किसी भी प्रयास का जवाब देने से परहेज करेगा, ताकि चर्चा के मुख्य विषय से भटकाव न हो और संयुक्त राष्ट्र की प्रक्रियाओं का गलत इस्तेमाल न हो.
यह भी पढ़ें- अमेरिका के न्याय विभाग का बड़ा खुलासा, इस देश ने रची ट्रंप की मौत की साजिश ?
उन्होंने इस मुद्दे को लेकर अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार की दृढ़ विदेश नीतियों के कारण भारत अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर अधिक मजबूत और मुखर हो सका है.