पेरिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को AI समिट में शामिल हुए. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को समाज और सुरक्षा के लिए जरूरी बताते हुए कहा, “AI में दुनिया बदलने की असाधारण क्षमता है.”
‘AI युग की शुरुआत, मानवता के लिए वरदान’
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया AI युग की शुरुआत में है, और यह मानवता को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा, “कुछ लोग मशीनों के इंसानों से बेहतर होने को लेकर चिंतित हैं, लेकिन भारत अपने अनुभव और विशेषज्ञता को साझा करने के लिए तैयार है, ताकि AI का भविष्य सभी के लिए फायदेमंद हो.”
मोदी ने भारत की डिजिटल क्रांति का जिक्र करते हुए कहा कि देश ने कम लागत में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है और डेटा एम्पावरमेंट के जरिए इसकी ताकत को अनलॉक किया है. यह विजन भारत के राष्ट्रीय AI मिशन की नींव है.
ALSO READ: Aero India 2025 Day 2: रक्षा उद्योग में भारत विश्वसनीय और पसंदीदाः राजनाथ सिंह
AI टैलेंट और डेटा प्राइवेसी में भारत लीडर
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत AI को स्वीकार करने और डेटा प्राइवेसी सुनिश्चित करने में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है. भारत के पास दुनिया का सबसे बड़ा AI टैलेंट पूल और यूनिक पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप है, जो AI के सकारात्मक उपयोग को बढ़ावा देने में मदद करेगा.
उन्होंने कहा कि AI पहले से ही हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को नया आकार दे रहा है और यह 21वीं सदी में मानवता के लिए कोड लिख रहा है.
ALSO READ: ट्रंप की टैरिफ धमकियों से सोना 88 हजार के पार, शेयर बाजार में गिरावट
AI समिट में वर्ल्ड लीडर्स की मौजूदगी
प्रधानमंत्री मोदी AI पेरिस समिट के सह-अध्यक्ष हैं. कार्यक्रम में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो समेत कई विश्वस्तरीय नेता मौजूद रहें.
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार रात पेरिस पहुंचे, जहां ऑली एयरपोर्ट पर उन्होंने भारतीय समुदाय से मुलाकात की. उनके सम्मान में फ्रांस सरकार ने एलिजे पैलेस में एक VVIP डिनर का आयोजन किया, जिसमें राष्ट्रपति मैक्रों समेत कई गणमान्य नेता शामिल हुए.
यह प्रधानमंत्री मोदी का सातवां फ्रांस दौरा है. इससे पहले वह 2023 में बास्तिल डे (फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस) कार्यक्रम में शामिल हुए थे.