अमेरिका दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, जानें क्या कहा?

वॉशिंगटन: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार 13 फरवरी को तड़के वॉशिंगटन डीसी पहुंचे. उन्हें अमेरिकी राजधानी स्थित यूएस प्रेसिडेंशियल गेस्ट हाउस, ब्लेयर हाउस में ठहराया गया है.अमेरिका में कड़ाके की ठंड के बावजूद, भारतीय मूल के कई लोग प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए ब्लेयर हाउस पहुंचे. इस स्वागत से अभिभूत होकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “इस ठंड में गर्मजोशी भरा स्वागत! वॉशिंगटन डीसी में इस ठंड के बावजूद, भारतीय समुदाय ने मेरा विशेष स्वागत किया. उनका आभार है.”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाक़ात, द्विपक्षीय वार्ता, संयुक्त प्रेस वार्ता और आधिकारिक डिनर शामिल है.

ALSO READ: बैंकाक से कम नहीं प्रयागराज… हजारों में हवाई किराया…

वॉशिंगटन डीसी पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने क्या कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने वॉशिंगटन पहुंचने के बाद एक्स पर लिखा, “कुछ समय पहले वॉशिंगटन डीसी पहुंचा हूं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने को लेकर ख़ुश हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी बनाने को लेकर उत्साहित हूं. हम दोनों देश अपने लोगों और अपनी धरती के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.”इससे पहले, प्रधानमंत्री ने अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. बुधवार को तुलसी गबार्ड को अमेरिका की डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस नियुक्त किया गया था.

ALSO READ: सेहत के लिए हरी मिर्च या लाल मिर्च आखिर कौन हैं फायदेमंद

ट्रंप-मोदी मुलाकात के अहम मुद्दे

नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात में व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, टेक्नोलॉजी और आप्रवासन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. इसके अलावा, दोनों नेताओं के बीच टैरिफ़ को लेकर भी बातचीत हो सकती है.
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के पहले महीने में पीएम मोदी चौथे विदेशी नेता होंगे, जिनसे वह मुलाकात कर रहे हैं. इससे पहले, ट्रंप इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू, जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा और जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह द्वितीय से व्हाइट हाउस में मिल चुके हैं.