Cime News: मुंबई कस्टम्स की एयर इंटेलिजेंस यूनिट को एक बड़ी सफलता मिली है. बता दें, मुंबई एयरपोर्ट पर बैंकॉक से गांजा तस्करी मामले का पर्दाफाश करते हुए मुंबई कस्टम टीम ने दो आरोपियों को धर-दबोचा है. इन आरोपियों के पास से मुंबई एयर पोर्ट पुलिस ने 8.155 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 8.15 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसको लेकर मुंबई पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
मुंबई कस्टम की एयर इंटेलिजेंस टीम ने खोला राज
तस्करी मामले की जांच में जुटी मुंबई कस्टम की एयर इंटेलिजेंस टीम का कहना है कि हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी यात्री एस.एम. वाधिया और एन.एच. रावल की बैंकॉक से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. उनके हाव-भाव को देखकर जांच टीम को शक हुआ जिसके चलते उनकी तलाशी ली गई. इस दौरान उनके पास से बरामद किए गए सामान में हरे और सूखे पत्तियों जैसे पदार्थ के पैकेट पाए गए. इसके बाद उन्हें कस्टम विभाग ने अपनी हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें: Aero India 2025: रूसी Su-57 और अमेरिकी F-35 फाइटर जेट पहली बार भारत में दिखाएंगे ताकत
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि भारी मात्रा में वे गांजा की तस्करी करते है जो मादक पदार्थ की जांच करने पर यह हाइड्रोपोनिक गांजा निकला है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस दौरान कस्टम अधिकारियों का कहना है कि, इस मामले में कई अन्य लोगों के शामिल होने की भी आशंका है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
7 फरवरी को भी ड्रग तस्करी सिंडिकेट का हुआ था भंड़ाफोड़
आपको बता दें, हाल ही में बीते 7 फरवरी को मुंबई में ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई जोनल यूनिट ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट का भंड़ाफोड़ किया था. इसमें मुंबई पुलिस ने अपने ऑपरेशन में 11.54 किलोग्राम कोकीन, 4.9 किलोग्राम हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक वीड, 5.5 किलोग्राम कैनबिस गमीज़ (200 पैकेट) और 1,60,000 रुपये बरामद किये थे. इसके बाद भी ऐसे मामलों पर लगाम लगने के बजाय इन अपराधों का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है.