कंगना पर ओवैसी का पलटवार, कहा- कोई मुस्लिम ऐसा कहता, तो यूपी पुलिस मार देती गोली
काफी लोगों ने इस बयान पर कंगना का पद्म श्री सम्मान वापस लिए जाने की भी मांग की है। अब इस बयान पर आईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार और योगी सरकार पर निशाना साधा है।
कंगना रनौत ने हाल ही में आजादी पर एक विवादित बयान देकर सबको चौका दिया था। उनके बयान पर पॉलिटिकल पार्टीज के साथ-साथ सोशल मीडिया पर कई लोग तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। काफी लोगों ने इस बयान पर कंगना का पद्म श्री सम्मान वापस लिए जाने की भी मांग की है। अब इस बयान पर आईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार और योगी सरकार पर निशाना साधा है।
वो रानी है, आप महाराजा हैं, कोई कुछ नहीं कहता:
अलीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एक मोहतरमा को हमारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया, वो मोहतरमा कहती हैं कि भारत को आजादी 2014 में मिली, अगर वो बात मुसलमान कहता तो अबतक उसपर यूएपीए लग गया होता। साथ ही उन्होंने कहा कि मुस्लिम युवक को जेल में डालने से पहले थाने में ले जाके उसे घुटने के नीचे गोली मार दी जाती और बोलते तूने गद्दारी की। मगर वो रानी है, आप महाराजा हैं, कोई कुछ नहीं कहता।
A "mohtarma" received the highest civilian award. In an interview she said India got independence in 2014. Had a Muslim said what she said, UAPA would have been slapped on him and sent to jail after encounter: AIMIM chief Asaduddin Owaisi in Aligarh pic.twitter.com/u7hwyXldWC
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) November 14, 2021
कंगना रनौत ने क्या कहा था?
दरअसल एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने आजादी को लेकर विवादास्पद बयान दिया था। कंगना ने कहा, ‘’आजादी अगर भीख में मिले, तो क्या वो आजादी हो सकती है? सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई, नेता सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो ये लोग जानते थे कि खून बहेगा लेकिन ये भी याद रहे कि हिंदुस्तानी-हिंदुस्तानी का खून न बहाए। उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई, यकीनन। पर वो आजादी नहीं थी वो भीख थी। जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है।’’
यह भी पढ़ें: कंगना ने कहा 1947 में मिली आजादी ‘भीख’ थी, वरुण गांधी बोले- इस सोच को पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)