अब मोबाइल पर नंबर के साथ दिखेगा कॉलर का नाम

ट्राई ने इसको लेकर टेलीकॉम कंपनियों से इजाजत लेने को कहा है.

0

अब मोबाइल पर नंबर के साथ दिखेगा कॉलर का नाम

मोबाइल कॉलिंग को लेकर टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है. इस फैसले के आने के बाद यूजर्स के साथ फ्रॉड करना लगभग मुश्किल हो जाएगा. इस नये फीचर में अब जब भी कोई आपको फोन करेगा तो नंबर के साथ उसका नाम भी नजर आएगा. आसान भाषा में कहें तो ये फीचर ट्रू कॉलर की तरह से काम करने वाला है.

फ़ोन नंबर के साथ नाम भी आएगा नजर

ट्राई ने इसको लेकर टेलीकॉम कंपनियों से इजाजत लेने को कहा है. जैसे ही इजाजत मिलती है यूजर्स को मोबाइल स्क्रीन पर नंबर के साथ नाम नजर आने लग जाएगा . ऐसा अननोन कॉलर होने की स्थिति में भी होने वाला है. इसकी सहायता से स्कैम होने के चांस भी कम हो जाएंगे क्योंकि उपभोक्ता पहले ही देख पाएंगे की कौन उन्हें कॉल कर रहा है . TRAI की तरफ से इस फीचर को Calling Name Presentation (CNAP) का नाम दिया गया है. ये सुविधा टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से मुहैया करवाई जाएगी. इसका फायदा उठाने के लिए यूजर्स से पहले इजाजत ली जाएगी उसके बाद ही इसे शुरू किया जाएगा .

Also Read: गोशाला की नाद में गोबर, बीडीओ व पशु चिकित्सा अधिकारी पर गिरी गाज

उपभोक्ताओं को मिलेगी मदद

इस फीचर के आने से टेलीकॉम उपभोक्ताओं को यह जानने में मदद मिलेगी कि वास्तव में कॉल करने वाला कौन है. इससे यूजर्स के लिए यह तय करना आसान हो जाएगा कि उन्हें कॉल उठाना है या नहीं. सीएनएपी (CNAP) टेलीकॉम नेटवर्क पर स्पैम कॉल और धोखाधड़ी को रोकने में भी मदद करेगा.

थर्ड-पार्टी एप पर विश्वास नहीं सकते : TRAI

TRAI ने 23 फरवरी को CNAP सेवाओं की शुरुआत के लिए सरकार को सिफारिशें भेजी थीं, जिसमें ट्राई ने कहा कि ट्रू कॉलर और भारत कॉलर आईडी जैसे थर्ड-पार्टी एप कॉलर पहचान और स्पैम पहचान के लिए फीचर्स ऑफर करते हैं जो कि क्रेडिबल नहीं हो सकता है. ट्राई के मुताबिक टेलीकॉम ऑपरेटर्स को कस्टमर्स के नाम के साथ उनके फोन नंबर वाला एक डेटाबेस बनाए रखने की जरूरत होगी.

Written By: Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More