Bird Test Relationship: युवाओं को लुभा रहा है ”बर्ड टेस्ट रिलेशन”, जानें क्या होता है ?

0

Bird Test Relationship: हर रिश्ता कई चुनौतीओं से गुजरता है, इसके बावजूद सोशल मीडिया ने इसे काफी सुधार दिया है. आए दिन सोशल मीडिया पर नए रिलेशनशिप टेस्ट सामने आ रहे हैं. ऐसे में रिलेशनशिप टेस्ट का नया ट्रेड आया है ‘बर्ड टेस्ट’. इस टेस्ट से पता चलता है कि आपका पार्टनर आपके लिए कितना प्यार करता है और आप उसके लिए कितना महत्वपूर्ण हैं. यदि आप भी बर्ड टेस्ट करना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं इसका क्या है तरीका …

क्या है वायरल बर्ड टेस्ट ?

यह रिश्ते की जांच बहुत सरल तरीका होता है, इसमें आप अचानक अपने प्रेमी से कहते हैं, “देखो कितना सुंदर पक्षी है”. यह कहने के बाद अपने पार्टनर की प्रतिक्रिया देखनी चाहिए यदि आपका पार्टनर आपकी बातों पर पूरा ध्यान देता है और इस पर ध्यान देता है, तो आप उसके लिए इंपोर्टेंट हैं और वह आपकी बातों पर ध्यान देता है. यह भी आपका पार्टनर आपकी पसंद को महत्व देता है. वहीं, अगर पार्टनर इस बात पर उपेक्षापूर्ण तरीके से रिएक्ट करता है, तो वह आपको महत्व नहीं देना चाहता और आपसे संबंध नहीं बनाना चाहता.

टेस्ट करते समय इन बातों का रखे ध्यान

इस टेस्ट को आप जितना आसान समझ रहे है, यह बर्ड टेस्ट उतना भी आसान नहीं है. इसमें कई कानून भी हैं. रिलेशनशिप में पहला नियम है कि, आपका पार्टनर किसी काम में व्यस्त होने पर ये प्रश्न पूछना चाहिए. जिससे आप अपने रिश्ते की गहराई का सटीक पता लगा सकें. यह एक अच्छा संकेत है अगर आपका प्रेमी ध्यान देता है. लेकिन आपको सावधान रहने की जरूरत है अगर वह सिर्फ “हां…हूं” में जवाब दे रहा है.

क्या है बर्ड टेस्ट के पीछे का मनोविज्ञान ?

बर्ड टेस्ट मनोवैज्ञानिक हैं. रिसर्च के अनुसार, जो कपल एक दूसरे की बातों पर प्रतिक्रिया देते हैं, वे एक दूसरे से अधिक संबंधित रहते हैं. क्योंकि बातचीत रिश्तों की गहराई और निकटता को स्पष्ट करती है. इससे पता चलता है कि, आप अपने प्रेमी से कितने करीब हैं, ध्यान देना आपके प्यार का संकेत है.

Also Read: Female Orgasm: जाने ऑर्गेज्म को लेकर महिलाओं के मन में उठने वाले सवालों के जवाब….

पहले भी कई रिलेशनशिप टेस्ट हो चुके है ट्रेंड

बर्ड टेस्ट कोई पहली बार रिलेशनशिप टेस्ट ट्रेड नही किया है, इससे पहले भी कई सारे रिलेशनशिप टेस्ट सामने आ चुके है. इनमें से एक था “ऑरेंज पील थ्योरी” इस सिद्धांत के अनुसार, एक प्रेमी दूसरे को संतरा छीलने को कहता है, इसके बाद वह देखता है कि उसके प्रेमी ने उसे कितना हिस्सा दिया और उसे कितना हिस्सा खुद लिया. यह आपके प्रेमी को दिखाता है. “स्मॉल पोर्शन थ्योरी” इसमें यह देखना होता है कि, आपका पार्टनर आपको कितना पोर्शन देता है, अगर वो खुद कम खाना ऱखकर आपको ज्यादा हिस्सा खाना देता है तो, इसका मतलब है कि, वो आपको बेहद प्यार करता है. लेकिन अगर यही बात अगर वो उल्टा करता है तो, आपको अपने रिलेशशिप के विषय में विचार करने की जरूरत है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More