Astro Tips: जानें गूथे आटे में महिलाएं क्यों बनाती है अंगुलियों के निशान, वजह जान हो जाएंगे हैरान…

0

Astro Tips: हम सभी अपने दैनिक जीवन में कई कार्य करते हैं, जो हम पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव डालते हैं. शास्त्रों में प्रत्येक कार्य का अपना अर्थ और महत्व होता है. शास्त्रों में रसोई से जुड़ी कई बातें बताई जाती हैं, बहुत से लोग हर दिन रसोई में आटा गूंथते हैं, खासकर महिलाएं आटा गूंथते समय कई सारी बातों का ध्यान रखती हैं. महिलाएं इस दौरान आटा गूंथने के बाद अंगुलियों से इस पर निशान भी बनाती हैं. आपने कई लोगों को ऐसा करते देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर क्यों ऐसा किया जाता है, ऐसा करने के पीछे की वजह क्या होती है ?

दरअसल सनातन धर्म में आटे पर अंगुलियों के निशान बनाने का बेहद खास महत्व बताया गया है, इसका उल्लेख आपको शास्त्रों में भी मिल जाएगा. ऐसे यदि आप भी बिना जाने इस नियम को फॉलो कर रही हैं या नहीं करती हैं तो,जाने ऐसा करने के पीछे की असली वजह क्या है.

पूर्वजों से जुड़ा गूथे आटे में उंगलियों का रहस्य

शास्त्रों के अनुसार, आटो पर अंगुलियों के निशान बनाने की वजह का कनेक्शन पिंडदान से माना जाता है, हिंदू धर्म में पिंडदान करना पूर्वजों की आत्माओं की शांति के लिए अनिवार्य होता है. पिंडदान करना माना जाता है कि पूर्वजों को स्वर्ग मिलता है. आटे या चावल से बने पिंड का संबंध चंद्रमा से है और मान्यता है कि पिंड केवल चंद्रमा से पितरों तक पहुंचता है. यही कारण है कि पिंडदान के दौरान आटे या चावल का गोला बनाकर पूर्वजों को भेजा जाता है.

Also Read: प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त संकटमोचन के दरबार पहुंचे पीएम मोदी, लगाई हाजिरी

इसलिए अंगुलियों के निशान बनाते हैं

क्योंकि, आटे के गोले पूर्वजों का भोजन मानते हैं. यही कारण है कि, इससे बनाई गई रोटी खाने से हमें पाप लग सकता है. क्योकि, अंगुलियों के न बनाने से यह पूर्वजों का भोजन बन जाता है और इसे जब हम खा लेते है तो, हमें पाप लगता है. यहां तक की पितृ दोष लगने की भी संभावना होती है. इसीलिए महिलाएं इस पाप से बचने के लिए आटा गूंथने के बाद उस पर अपनी अंगुलियों के निशान लगाती हैं, ताकि वह खाने योग्य हो जाए. इसके अलावा, ताकि पिंडदान के लिए इस्तेमाल होने वाले आटे की गोली की तरह न लगे और पाप से बच सके. अक्सर बाटी, बाफले या बालूशाही जैसे गोल पकवानों पर अंगुलियों के निशान से गड्ढे बनाए जाते हैं.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More