भाजपा का नाम आते ही अब पीएम मोदी का नाम आता है। भाजपा का नाम, चेहरा और पहचान नरेंद्र मोदी बन चुके हैं, इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात का खंडन किया कि भाजपा एक व्यक्ति पर केन्द्रित पार्टी बन गयी है।
BJP विचारधारा की पार्टी, मोदी केन्द्रित नहीं:
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष समेत केंद्र सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ने एक साक्षात्कार में कहा कि भाजपा न कभी केवल अटल जी की बनी, न कभी अडवाणी जी की और न ही यह कभी केवल अमित शाह या नरेंद्र मोदी की पार्टी बन सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा विचारधारा पर आधारित पार्टी है और यह कहना गलत है कि भाजपा मोदी-केन्द्रित हो गई है।
‘मोदी ही भाजपा और भाजपा ही मोदी’ को नितिन गडकरी ने नकारा
वहीं भाजपा भी ‘इंदिरा इज इंडिया एंड इंडिया इज इंदिरा’ की तर्ज पर ‘मोदी ही भाजपा और भाजपा ही मोदी’ वाले हालातों में, इस सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा कि भाजपा जैसी पार्टी व्यक्ति-केन्द्रित कभी नहीं हो सकती है। हमारी पार्टी में परिवार राज नहीं हो सकता। यह धारणा गलत है।