टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। कागजों पर दुनिया का सबसे मजबूत भारतीय बल्लेबाजी क्रम न्यूजीलैंड की अनुशासित गेंदबाजी के सामने बुरी तरह बिखर गया। न्यूजीलैंड से हार के साथ ही भारत की सेमीफाइनल में जाने की राह भी अब काफी मुश्किल हो गई है। इस हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर आलोचना हो रही है।
कप्तान विराट कोहली की हो रही है आलोचना:
न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त मिलने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर आलोचना हो रही है और टीम चयन को लेकर भी उनके ऊपर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी बीच इंग्लैंड के बल्लेबाज निक कॉम्पटन ने भी कोहली के कप्तानी को लेकर सवाल खड़ा किए हैं और प्लेइंग 11 से अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को बाहर रखने के वजह से भी अपना दुःख जताया है।
अश्विन के साथ कोहली के खटास भरे रिश्ते:
इंग्लैंड के बल्लेबाज निक कॉम्पटन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली पर बड़ा आरोप लगाया है। कॉम्पटन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मुझे समझ में नहीं आता कि अश्विन के साथ कोहली के खटास भरे रिश्ते ने उन्हें भारतीय टीम से बाहर रखने की अनुमति कैसे दी? क्या आपको लगता है कि कप्तान के पास ऐसा करने का अधिकार रहता होगा।
I just don’t understand how Kohli’s prickly relationship with Ashwin is allowed to keep him out of Indian teams? Do you think Captains should be allowed such autonomy?
— Nick Compton (@thecompdog) October 31, 2021
न्यूजीलैंड की आसान जीत:
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस करो या मरो मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाते हुए 110 रन बनाए। इस दौरान न्यूजीलैंड के शीर्ष तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट झटते। इसके बाद छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने सिर्फ 2 विकेट गंवाते हुए 33 गेंदें शेष रहते जीत हासिल कर ली।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, बोलीं- सत्ता में आए तो महिलाओं को मुफ्त में देंगे रसोई गैस सिलेंडर
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP