धनतेरस पर बहुत सस्ता हुआ सोना, जानें कीमतों में आई कितनी गिरावट…

0

धनतेरस, दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहरों को देखते हुए सर्राफा बाजारों की रौनक बढ़ने लगी है। त्योहारी सीजन पर सोना खरीदने वालों लोगों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।

बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार के मुकाबले आज यानी 01 नवंबर को सोना और चांदी दोनों के भाव में मामूली गिरावट आई है। ऐसे में दिवाली के मौके पर सोना-चांदी खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका है।

शुद्धता के अनुसार सोना-चांदी कितना सस्ता हुआ ?-

GOLD-RATE-TODAY

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, आज (सोमवार) यानी 1 नवंबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 199 रुपये सस्ता होकर 47776 पर कारोबार करता नजर आया।

वहीं, चांदी के भाव भी 140 रुपये की कमी के साथ 64368 रुपये प्रति किलो हो गया है।

मिस्ड कॉल से जानें भाव-

gold

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: करीब 8000 रुपये सस्ता मिल रहा सोना, चांदी के दाम भी गिरे

यह भी पढ़ें: कारोबारी के घर में बरामद हुआ आठ करोड़ कैश, 89 किलो सोना चांदी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More