जीएसटी को 5 प्रतिशत तक कम कर सकती सरकार

0

अगले सप्ताह शेयर बाजार की चाल घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच जारी भूराजनैतिक तनाव, मॉनसून की चाल, वैश्विक बाजारों का प्रदर्शन, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों का प्रदर्शन मिलकर तय करेंगे।

read more : पुनर्जन्म : जब भाई ने बहन से राखी बंधवाने से किया ‘इनकार’…

5 फीसदी कम बारिश हुई

वहीं, दक्षिण-पश्चिमी मानसून पर भी निवेशकों की नजर रहेगी, क्योंकि यह कृषि क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है। देश की खेती का करीब 70 फीसदी हिस्सा सिंचाई के लिए अभी भी वर्षा पर ही निर्भर है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि 5 सितंबर तक पूरे देश में दीर्घकालिक औसत (एलपीए) से 5 फीसदी कम बारिश हुई है।

सरकार मुद्रास्फीति के आंकड़े भी जारी करेगी

व्यापक आर्थिक आंकड़ों के मोर्चे पर सरकार मंगलवार को औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़े जारी करेगी। जून में आईआईपी 0.1 फीसदी, जो कि साल 2013 के जून के बाद से सबसे कम है। इसी दिन सरकार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े भी जारी करेगी। सीपीआई जुलाी में बढ़कर 2.36 फीसदी पर थी, जबकि जून में यह 1.46 फीसदी थी।

मुद्रास्फीति के अगस्त के आंकड़े गुरुवार को जारी होंगे

थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति के अगस्त के आंकड़े गुरुवार को जारी होंगे। जुलाई में डब्ल्यूपीआई बढ़कर 1.88 फीसदी थी, जबकि जून में यह 0.9 फीसदी थी। मैचमेकिंग सेवा प्रदाता मैट्रीमोनी डॉट कॉम का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) सोमवार (11 सितंबर) को खुलेगा, जिसकी कीमत 5 रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 983-985 रुपये रखी गई है।

कंपनी ने बताया कि खुदरा निवेशकों/कर्मचारी आरक्षण अंश को 98 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी। कंपनी का इस आईपीओ के जरिए 130 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। इसके तहत 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले कुल 37,67,254 शेयर जारी किए जाएंगे।

वस्तु एवं सेवा कर परिषद की बैठक हो रही है

यह आईपीओ 11 सितंबर को खुलेगा और 13 सितंबर को बंद होगा। इसकी फ्लोर प्राइस फेस वैल्यू का 196.60 गुणा तथा कैप प्राइस फेस वैल्यू का 197 गुणा रखा गया है।हैदराबाद में शनिवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक हो रही है। इस दौरान जीएसटी के क्रियान्वयन सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है।

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हो रही जीएसटी परिषद की 21वीं बैठक में राज्यों के वित्त मंत्री एवं जीएसटी सचिवालय के अधिकारी शामिल हैं।हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एचआईसीसी) में आयोजित इस बैठक में 150 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हैं।

5 फीसदी तक घटाए जाने की मांग पर भी फैसला लिया जा सकता है

बैठक में तेलंगाना सरकार की प्रमुख परियोजनओं में जीएसटी की दर को 5 फीसदी तक घटाए जाने की मांग पर भी फैसला लिया जा सकता है। दिल्ली में हुई पिछली बैठक में जीएसटी की दर 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दी गई थी।

9,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ सकता है

तेलंगाना सरकार ने जोर देकर कहा था कि राज्य की मौजूदा परियोजनाओं की जीएसटी दर घटाकर पांच फीसदी किया जाए। क्योंकि उच्चतम कर दरों से सरकार पर के 9,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More