‘दस साल की मासूम’ बस्ती के बच्चों को कर रहीं है शिक्षित

कक्षा आठ में पढ़ने (studying ) वाली मासूम ने बिना किसी की मदद के उठा रखा है गोमतीनगर के रजनी खंड स्थित बस्ती में मासूम बच्चों के बीच शिक्षा की अलख जगाने का जिम्मा। कक्षा आठ में पढ़ने वाली मुस्कान की उम्र भले ही कम हो लेकिन उसका जज्बा किसी से कम नहीं है। महज दस साल की उम्र में ही वो बस्ती की टीचर बन गई हैं।

read more : बाबा के ‘तिलिस्मी डेरे’ को खंगालने में जुटा प्रशासन

इतनी कम उम्र में समाज को साक्षर बनाने का बीड़ा

रजनी खंड के पास स्थित एक बस्ती में रहने वाली मुस्कान दिन में स्कूल जाती हैं और शाम में बस्ती के उन बच्चों को पढ़ाती हैं जो स्कूल नहीं जाते हैं। बस्ती के लगभग 20 से अधिक बच्चों को अलग अलग समय पर वह शिक्षित करती हैं। इतनी कम उम्र में समाज को साक्षर बनाने का बीड़ा उठाने वाली मुस्कान के सफर पर एक रिपोर्ट।

read more :  गौरी लंकेश हत्याकांड की एनआईए से जांच हो : मायावती

हर वर्ग के लिए पढ़ाई बेहद जरूरी

मुस्कान ने बताया कि हर वर्ग के लिए पढ़ाई बेहद जरूरी है। मेरे पिता लतीफ खान पेशे से ड्राइवर हैं लेकिन उन्होंने हमेशा पढ़ाई पर ध्यान दिया। मैं लिटल एंजल कॉन्वेट स्कूल में पढ़ती हूं लेकिन मेरी बस्ती से दूसरे बच्चे पास में स्कूल न होने के कारण नहीं पढ़ते।

read more : योग से मस्तिष्क होगा दुरुस्त, शरीर रहेगा ऊर्जावान

सामान्य ज्ञान के बारे में उन्हें बताती है

इसलिए पिछले दो साल से मैंने उन्हें पढ़ाना शुरू कर दिया। मैं अपनी पुरानी किताबों से उन बच्चों को पढ़ाती हूं। इसमें भाषा से लेकर सामान्य ज्ञान के बारे में उन्हें बताती हूं।

read more :  ये ‘अंगूठी’ करेगी दृष्टिहीनों और बुजुर्गों को पढने मे मदद

बस्ती का कोई भी बच्चा असाक्षर न रह जाए

मेरा उद्देश्य है कि मेरी बस्ती का कोई भी बच्चा असाक्षर न रह जाए। मैं भविष्य में एक स्कूल खोलना चाहती हूं जिसमें मैं गरीबों को पढ़ा सकूं। इसमें मेरे पिता भी खूब सहयोग कर रहे हैं। मुस्कान ने बताया कि रविवार को छुट्टी के दिन बस्ती के बच्चों के साथ मिलकर सफाई करती हूं। जहां भी गंदगी होती है उसे मिलकर साफ करते हैं। साथ ही बस्ती के लोगों को गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में भी बताते हैं। लोगों के घरों में जाकर उन्हें डेंगू आदि से बचने के उपाय बताने के साथ उनका सहयोग भी करते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)