लोकसभा के तीसरे चरण में 55.13 फीसदी हुई वोटिंग

देश के 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 94 सीटों पर हुआ मतदान

0

Loksabha Election 2024: देश में मंगलवार को लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया. देश के 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 94 सीटों पर मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक 55.13 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.

संभल में सबसे अधिक मतदान…

पांच बजे तक के मतदान के आंकड़ों की बात की जाए तो संभल में सबसे ज्यादा 61.10 फीसदी, हाथरस में 53.54, आगरा में 51.53, फतेहपुर सीकरी में 54.53, फिरोजाबाद में 56.27, मैनपुरी में 55.88, एटा में 57.07, बदायूं में 52.77, आंवला में 54.73, बरेली में 54.21 प्रतिशत मतदान हुआ है.

20,415 पोलिंग बूथ, 12,339 मतदान केंद्र

तीसरे चरण (Lok Sabha Election 2024) के मतदान के लिए 20,415 पोलिंग बूथ, 12,339 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिन 10 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है उनमें आगरा में सबसे अधिक 20,72,685 वोट और एटा में सबसे कम 17,00,524 वोटर हैं. वहीं सबसे अधिक 13 प्रत्याशी बरेली में और सबसे कम 7 प्रत्याशी फिरोजाबाद में हैं. जिन 10 सीटों पर मंगलवार को मतदान हो रहा है, 2019 के चुनाव में इनमें से 8 सीटों पर बीजेपी और दो पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी.

तीसरे चरण पर एक नजर…

कुल मतदाता- 1,89,14,788
पुरुष मतदाता- 1,01,44,345
महिला मतदाता- 87,69,696
थर्ड जेंडर मतदाता- 747
पोलिंग बूथ- 20415
मतदान केंद्र- 12339
क्रिटिकल मतदान केंद्र- 4390

वाराणसी लोकसभा से पहले दिन दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन

डिंपल समेत इन नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

बता दें कि यूपी में आज हुए लोकभा चुनाव में मुलायम की बहु डिंपल यादव समेत कई नेताओं की किसमय एवं में कैद हो गयी है. इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान बाल्मीकि शामिल है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More