एक लाख कार्यकर्ता संभालेंगे पीएम मोदी के रोड शो की कमान

हर कार्यकर्ता को चार लोगों से करनी है मुलाकात, रोड शो के लिए देना है आमंत्रण

0

स्वागत के लिए विभिन्न संगठन कर रहे पार्टी से संपर्क, उमड़ेगा जनसैलाब

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 13 मई को रोड शो होगा. जनसैलाब उमड़ने की संभावना है. फूलों की बरसात होगी. इसे देखते हुए भाजपा तैयारी में जुट गई है. एक लाख कार्यकर्ताओं को व्य्वस्था संभालने की जिम्मेदारी दी जा रही है. बैठकों का दौर शुरू हो गया है. रोड शो के दौरान उनके स्वागत के लिए उत्साहित विभिन्न संगठनों, सामाजिक संस्थाओं व विभिन्न समुदायों की ओर से भाजपा कार्यालय में संपर्क किया जा रहा है. वे अपने-अपने लिए एक-एक स्थान की मांग कर रहे हैं जहां से वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत कर सकें.

इस क्रम में महमूरगंज स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय भाजपा काशी क्षेत्र सभागार में मंगलवार को लोकसभा चुनाव प्रबंध समिति की बैठक हुई. इसमें क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम मोदी का रोड शो लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यर्पण कर प्रारंभ होगा. अस्सी, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ कारिडोर तक जाएगा. इस दौरान पीएम मोदी का भव्य स्वागत होगा. गुलाब समेत अन्य सुगंधित फूल बरसाए जाएंगे. इस व्यवस्था को संभालने में कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.

एक ही दिन संसदीय क्षेत्र के सभी मंडलों में होगी बैठकें

दिलीप पटेल ने कहा कि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. कल वाराणसी संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभा क्षेत्रों की बैठकें आयोजित की गयी हैं. इसके बाद एक दिन में सभी 21 मंडलों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी. इस रोड शो में लाखों कार्यकर्ताओं की भागीदारी के लक्ष्य के साथ संगठन तैयारी में जुटा हुआ है.

लोकसभा के तीसरे चरण में 55.13 फीसदी हुई वोटिंग

चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में यह रहे शामिल

बैठक में लोकसभा समन्वयक एवं एमएलसी अश्वनी त्यागी, मंत्री रवींद्र जायसवाल व डॉ. दयाशंकर मिश्र “दयालू“, लोकसभा प्रभारी सतीश द्विवेदी, लोकसभा संयोजक व पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह औढ़े, महापौर अशोक तिवारी, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी व सौरभ श्रीवास्तव, जिला व महानगर प्रभारी एवं एमएलसी अरुण पाठक, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी अशोक धवन व धर्मेन्द्र राय, जिला अध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, राकेश त्रिवेदी, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, आलोक श्रीवास्तव, अशोक पटेल, वंश नारायण पटेल आदि रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More