बाबा के ‘तिलिस्मी डेरे’ को खंगालने में जुटा प्रशासन

0

हरियाणा के सिरसा के पास डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था और कर्फ्यू के बीच तलाशी अभियान शुरू कर दिया। यह तलाशी सेवानिवृत्त न्यायाधीश ए.के.एस पवार की निगरानी में हो रही है। इन्हें पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने नियुक्त किया था। इस तलाशी की वीडियोग्राफी भी की जा रही है।

बम निरोधक दस्ते, कमांडोज, स्निफर डॉग की भी तैनाती

अर्धसैनिक बलों और हरियाणा पुलिस के साथ वरिष्ठ पुलिस प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी इस तलाशी अभियान में शामिल हैं।डेरा के विभिन्न क्षेत्रों की तलाशी के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेटों को नियुक्त किया गया है। इसमें पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन और अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल हैं।बम निरोधक दस्ते, कमांडोज, स्निफर डॉग की भी तैनाती की गई है।

read more :  गौरी लंकेश हत्याकांड की एनआईए से जांच हो : मायावती

रिटायर्ड जज के एस पवार की निगरानी में चल रहा है

सिरसा और आसपास के क्षेत्रों से डेरा मुख्यालय जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया गया है।गौरतलब है कि दो साध्वियों के साथ दुष्कर्म में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिह को अदालत ने 20 साल कैद की सजा सुनाई है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के तीन बाद आज हरियाणा पुलिस ने सिरसा के डेरे में तलाशी अभियान शुरु कर दिया है। ये सर्च ऑपरेशन कोर्ट की तरफ से कमिश्नर बनाए गए रिटायर्ड जज के एस पवार की निगरानी में चल रहा है।

हर टीम के साथ 6 से 7 विटनेस मौजूद

हरियाणा पुलिस के पांच हज़ार जवानों के अलावा अर्धसैनिक बलों की चार कंपनियां और सेना की चार टुकड़ियां मिलकर 700 एकड़ में फैले डेरा में सर्च ऑपरेशन कर रही हैं। डेरा में तलाशी अभियान के लिए जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली भी घुसी। सर्च ऑपरेशन में दरवाजे और ताले तोड़ने वालों के साथ कई मैकेनिक को भी शामिल किया गया है। डेरे में ताला तोड़ने के लिए हर टीम में लोहार भी मौजूद हैं। आम लोगों में से 60 से 70 इंडिपेंडेंट विटनेस भी मौजूद हैं। हर टीम के साथ 6 से 7 विटनेस मौजूद रहेंगे। सिरसा में डेरे के सर्च आपरेशन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।

read more :  ये ‘अंगूठी’ करेगी दृष्टिहीनों और बुजुर्गों को पढने मे मदद

हरियाणा पुलिस पूरे दल बल के साथ घुस रही है

डेरे को 10 हिस्सों में बांट दिया गया है। इस दौरान तमाम विभागों के लोग हर टीम में रहेंगे। इस बीच डेरा सच्चा सौदा की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया है, ”जैसा कि आप सभी जानते है की, डेरा सच्चा सौदा में क़ानूनी प्रक्रिया चल रही है, जिसके तहत आज डेरा सच्चा सौदा कैंपस में छानबीन की जाएगी। डेरा सच्चा सौदा हमेशा क़ानून का पालन करता रहा है। आप सभी से अपील है कि आप इस प्रक्रिया में क़ानून का साथ दें और शांति बनाए रखें। ”जेल में बंद बलात्कारी बाबा राम रहीम के तिलिस्मी डेरे में आज हरियाणा पुलिस पूरे दल बल के साथ घुस रही है।

अर्धसैनिक बलों की 41 कंपनियां

आज से सिरसा के इस डेरे के अंदर के सारे राज बाहर आने शुरू हो जाएंगें। 5 सितंबर को हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट ने डेरे में तलाशी अभियान शुरू करने का आदेश दिया था। जिसके बाद हरियाणा पुलिस को सर्च ऑपरेशन की रणनीति बनाने में तीन दिन लग गए। रिटायर्ड जज के एस पवार को तलाशी अभियान के लिए कोर्ट ने कमिश्नर नियुक्त किया है, जिनकी निगरानी में सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे हैं। 700 एक़ड़ में फैले डेरा की तलाशी लेना अकेले हरियाणा पुलिस के बस की बात नहीं है। इसीलिए तलाशी अभियान में अर्धसैनिक बल और सेना के जवान भी लगाए गए हैं। प्रशासन के मुताबिक, सिरसा में अर्धसैनिक बलों की 41 कंपनियां है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More