कोरोना से पुलिस के जवान की मौत, इतने पुलिसकर्मी संक्रमित
देश में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में मुंबई में कोरोना की वजह से पहले पुलिस के जवान की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि मुंबई में कोविड-19 से संक्रमित पुलिस के 57 वर्षीय सिपाही की शनिवार को निजी अस्पताल में मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : बड़ा हादसा: लॉकडाउन में निगरानी के लिए जा रहे पुलिसकर्मियों की नाव नदी में पलटी, दारोगा व सिपाही डूबे
पुलिसकर्मी की मौत का यह पहला मामला
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से किसी पुलिसकर्मी की मौत का यह पहला मामला है। सिपाही पश्चिमी उपनगर में एक पुलिस थाने से जुड़ा था। वह दक्षिण मुंबई के वर्ली नाका इलाके में रहता था। इससे पहले अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र में अबतक 15 अधिकारियों समेत कुल 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।
खबर के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 15 पुलिस अधिकारियों समेत कुल 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।’ अधिकारी ने कहा कि इनमें से तीन पुलिस अधिकारियों और चार पुलिसकर्मियों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें : सुपरकॉप को मिला प्रमोशन तो सोशल मीडिया पर लगा बधाई देने वालों का तांता
गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब के लुधियाना में एक पुलिस अधिकारी और मध्य प्रदेश में दो थाना प्रभारियों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)