MP: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की हुई मौत, जांच रिपोर्ट में होगा खुलासा…

0

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत से हड़कंप मच गया है. इतना ही नहीं हाथियों कि मौत के बाद गस्ती दल ने गस्त के दौरान पाया कि, टाइगर रिज़र्व में कई हाथी बेहोश पाए गए. फील्ड स्टाफ और स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारियों ने बीमार हाथियों का इलाज शुरू किया, जिसमें स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ फोरेंसिक एंड हेल्थ (SWFH) के पशु चिकित्सकों की एक टीम ने इसमें मदद की.

1 नर और 9 मादा की मौत…

जांच में पता चला कि, 10 हाथियों कि मौत में 1 नर और 9 मादा की पुष्टि हुई थी.जिसमें 6 किशोर/उपवयस्क और 4 वयस्क थे.जानकारी से पता चला कि 13 हाथियों के झुंड ने जंगल के आसपास कोदो बाजरा का फसल खाया था. सभी हाथियों का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सकों की टीम ने किया है.

बरेली और सागर भेजा गया बिसरा…

हाथियों के पोस्टमार्टम के बाद बिसरा को बरेली और FSL सागर को भेजा गया है. हालांकि, बीमार हाथियों के इलाज के दौरान रक्त और अन्य नमूने को SWFH को भेजे गए थे. प्रथम दृष्टया भेजे गए नमूनों में विषाक्त पदार्थों का पता चला है. मध्य प्रदेश राज्य ने मामले की जांच करने और सरकार को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 5 सदस्यीय राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया है.

जंगल में हायर लेबल टीम ने डेरा डाला

मध्य प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक और मुख्य वन्यजीव वार्डन बांधवगढ़ में डेरा डाले हुए हैं और मामले में की जा रही जांच और कार्रवाई की निगरानी कर रहे. दूसरी ओर, अतिरिक्त वन महानिदेशक (प्रोजेक्ट टाइगर एंड एलीफेंट) और सदस्य सचिव, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण, एआईजी एनटीसीए, नागपुर के साथ घटनास्थल का दौरा किया और राज्य के अधिकारियों के साथ विभिन्न संबंधित मुद्दों और हाथियों की मौत के संभावित कारणों पर चर्चा की.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More