इन दिनों यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर कई नियम कायदों के साथ ही चालान की राशि बढ़ दी गयी है, जिसके चलते नियम तोड़ने वालों की जेब पर बोझ बढ़ेगा। हालाँकि घबराने की जरूरत नहीं है, 12 दिन के अंदर सारे दस्तावेज ट्रैफिक पुलिस के ऑफिस पहुंचाने पर जुर्माने की राशि क हो जायेगी।
इस बारे में बताते हुए सीओ ट्रैफिक ने कहा कि पुलिस फोटो स्टेट व सोशल मीडिया पर मौजूद दस्तावेजों को नहीं मानेगी। लिहाजा, अपने साथ ओरिजनल दस्तावेज रखें तो बेहतर होगा। उन्होंने बताया कि वाहन स्वामी अपने मोबाइल में डिजीलॉकर या एम. परिवहन एप पर अपने दस्तावेजों को अपलोड कर लें। चेकिंग के दौरान पुलिस उसे देखने के बाद आपका चालान नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें: मोटर वाहन बिल : ट्रैफिक नियम तोड़ा तो अब भरना पड़ेगा 10 गुना जुर्माना
कैसे बड़ी चालान राशि को कर सकते हैं कम:
एएसपी ट्रैफिक पुर्णेन्दु सिंह ने बड़ी चालान राशि को कम करने का तरीका भी बताया। उनके मुताबिक़, अगर कोई वाहन सवार हेल्मेट नहीं पहने हैं तो 500 रुपये,
रजिस्ट्रेशन पेपर न रखने पर 2000,
लाइसेंस न होने पर 2500 रुपये
प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं है तो 2500 रुपये यानी कुल 7500 रुपये का चालान कटेगा।
पर, वाहन चालक 12 दिन में ये सभी पेपर ट्रैफिक पुलिस को दिखा देता है तो इन तीनों की चालान राशि न्यूनतम 100-100 रुपये ही ली जायेगी। हेल्मेट चालान की फीस तो 500 रुपये ही रहेगी। यानी अब उसे 800 रुपये(500+100+100+100) का ही जुर्माना भरना पड़ेगा।