अभिनेत्री शिल्पा ने इस तरह मनाया अपनी मां का जन्मदिन
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने मंगलवार को अपनी मां सुनंदा शेट्टी के जन्मदिन पर एक भावुक संदेश साझा किया। उन्होंेने कहा कि वह उन्हें बेशर्त प्यार करती हैं। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ की तस्वीर साझा की।
Also Read: और भी कम हुई कच्चे् तेल की कीमत
शिल्पा ने तस्वीर के साथ लिखा, “मुझे जीवन में कई चीजों पर गर्व है..लेकिन कोई भी आपकी बेटी के रूप में पैदा होने के महत्व को कम नहीं कर सकता! जन्मदिन की बधाई मां..आपको जुनून के साथ बेहद बेशर्त प्यार।”शिल्पा (42) ने कहा कि उन्हें (सुनंदा) पाकर बहन शमिता और उनके (शिल्पा) पति राज कुंद्रा खुद को खुशकिस्मत समझते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)