सीएम योगी के मंत्री अब नहीं कर सकेंगे बैठकों में फोन का इस्तेमाल
यूपी कैबिनेट की बैठकों पर मंत्रियों के लिए एक नया निर्देश लागू किया गया है। अब कैबिनेट बैठक में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंत्रियों के अलावा अधिकारी भी फोन लेकर बैठक में नहीं जा सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर ये फरमान अनूप चंद्र पांडेय ने जारी किया है।
यूपी कैबिनेट के लिए जारी हुआ नया फरमान:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों के लिए नया फरमान जारी किया है। अब मंत्रिमंडल की होने वाली बैठकों में मंत्री मोबाइल फोन नहीं ला सकेंगे। उन्हें मोबाइल फोन उन्हें कैबिनेट कक्ष के बाहर छोड़ कर जाना होगा।
मोबाइल पर लगा प्रतिबंध:
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि मंत्रिमंडल की बैठकों में होने वाली चर्चा पूरी गंभीरता व बिना किसी व्यवधान के हो। मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच मोबाइल फोन अचानक बजने से बैठक में दिक्कतें आती हैं।
बैठक बिना व्यवधान के हों, इसके लिए लगा प्रतिबंध
जानकारी के मुताबिक़ कुछ समय से सीएम ने बैठक में मोबाइल फोन के उपयोग को गंभीरता से लिया। इसीलिए अब मंत्री के साथ अफसर भी मोबाइल फोन नहीं ला सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Modi 2.0 : नयी भूमिकाओं को लेकर उत्साहित हैं नए मंत्री
मुख्य सचिव ने जारी किया सीएम का आदेश:
इस संबंध में मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने बाकायदा एक आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि लोकभवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष के अंदर किसी भी शख्स द्वारा मोबाइल फोन न लाया जाए। सभी लोग सीएम के निर्देशों का पालन करें। यह पत्र उप मुख्यमंत्री, सभी कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री व राज्यमंत्रियों के निजी सचिवों को भेजा गया है। निजी सचिवों से कहा गया है कि वह यह निर्देश अपने अपने मंत्रियों के संज्ञान में ले आएं।
टोकन की भी की गयी व्यवस्था:
नई व्यवस्था में मंत्रियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए टोकन की व्यवस्था की गई है। इसका जिम्मा सामान्य प्रशासन विभाग को दिया गया है। इसके तहत जब मंत्री मंत्रिपरिषद कक्ष में सीएम द्वारा बुलाई गई बैठकों में जाएंगे तो वह मोबाइल फोन टोकन लेकर बाहर जमा कराएंगे। बाद में कक्ष से बाहर आने पर टोकन के जरिए उसे वापस ले सकेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)