Mission 2024: लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपाः मायावती

किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होंगी मायावती

0

UP: विपक्षी पार्टियों के गठबंधन में शामिल होने की सभी संभावनाओं को दरकिनार करते हुए आखिरकार बसपा सुप्रीमों ने अपने पत्ता खोल दिया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि लोकभा चुनाव बसपा अकेले और अपने दम पर लड़ेगी. मायावती ने कहा कि गठबंधन में शामिल होने से पार्टी को फायदा कम नुकसान ज्यादा होता है. इसलिए वह किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होंगी.

मायावती के सियासी बयान ने मचाई हलचल

लोकसभा चुनाव से पहले आज अपने 68वें जन्मदिन पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश की राजनीति में बड़ा सियासी बयान देकर हलचल मचा दी है. जन्मदिन के अवसर पर मायावती को तमाम सियासी चेहरों ने बधाई दी. उत्तर प्रदेश की राजनीति के दो बड़े चेहरे भी इस फेहरिस्त में शामिल रहे. सबसे पहले जन्मदिन पर सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्विटर पर बसपा सुप्रीमो को बधाई दी. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक कदम आगे बढ़कर मायावती को फोन के जरिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं. लोकसभा चुनाव से पहले इस कदम के भी सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं. वो भी तब जब मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश पर अपनी भड़ास निकाली है.

अखिलेश को बताया गिरगिट

बर्थडे शुभकामनाओं की सियासत के बीच राजनीतिक संदेश भी दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जहां अखिलेश को गिरगिट करार दिया वहीं पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. हालांकि मायावती ने यह भी स्पष्ट किया कि वह लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का हिस्सा भी नहीं बनेंगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि बसपा अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेगी.

Kashi में गंगा घाटों पर उमडा आस्था का सैलाब, लगाई पूण्य की डुबकी

लोकसभा में भाजपा को समर्थन देने के कयास-

बीजेपी नेताओं की तरफ से मायावती को जन्मदिन के शुभकामनाओं के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि मायावती की पार्टी बसपा आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा को सपोर्ट कर सकती है. वहीं कांग्रेस यह चाहती है कि मायावती विपक्षी गठबंधन में शामिल हो जाए. लेकिन सपा और बसपा के लिए वह अड़चन साबित हो रही है.

प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पर भी दिया जवाब

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के न्योते पर मायावती ने कहा, ‘मुझे निमंत्रण मिला है. मैंने वहां जाने का फैसला नहीं किया है क्योंकि पार्टी के काम में मैं व्यस्त हूं. लेकिन जो भी कार्यक्रम होने जा रहा है उसपर हमे एतराज नहीं है. हम स्वागत करते हैं. आगे चलकर बाबरी को लेकर कुछ होगा तो उसका भी स्वागत करेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More