आज मायावती विधायकों के संग करेंगी बैठक

0

यूपी की 10 सीटों के लिए हो रहे राज्यसभा चुनाव में 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। 24 घंटे से भी कम समय में मतदान के लिए बचा है। सूबे के मौजूदा विधायकों की संख्या के लिहाज से बीजेपी के 8 और सपा के एक सदस्य की जीत तय है। बीजेपी के 9वें उम्मीदवार अनिल अग्रवाल और बीएसपी के एकलौते प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर के बीच कांटे का मुकाबला है। क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए मायावती आज विधायक दल की बैठक करेंगी।

अंबेडकर को जिताने के लिए लखनऊ में डेरा जमा रखा है

बीएसपी के लिए ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने एकलौते राज्यसभा उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को जिताने के लिए लखनऊ में डेरा जमा रखा है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। सूत्रों की मानें तो बीसएपी को पार्टी में सेंधमारी की आशंका है, इसलिए एक-एक विधायक से मायावती खुद मिलेंगी और उनके मूड को समझेंगी।

also read :  मायावती ने अखिलेश से मांगा ये ‘रिटर्न गिफ्ट’

बीएसपी के पास 19 विधायक हैं। इसी तरह से बीएसपी प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर की जीत का सारा दारोमदार विपक्ष के ऊपर निर्भर करता है। जबकि सपा, कांग्रेस और आरएलडी ने बीएसपी उम्मीदवार को राज्यसभा चुनाव में समर्थन देने का ऐलान किया है। मायावती अपने विधायकों के साथ सपा और कांग्रेस से उम्मीद लगाए हुए हैं। हालांकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीएसपी उम्मीदवार को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

सियासी ताकत का एहसास बीजेपी को करा दिया है

बुधवार को चाचा शिवपाल यादव और निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह को अपनी डिनर पार्टी में बुलाकर अपनी सियासी ताकत का एहसास बीजेपी को करा दिया है। रघुराज प्रताप के पास खुद का और एक वोट उनके सहयोगी विनोद सरोज का है। इस तरह उनके पास दो वोट हैं। राज्यसभा के लिए दोनों वोट काफी अहम माने जा रहे हैं।

बीजेपी अपनी जीत की आस लगाए हुए हैं

दरअसल सूबे की सभी पार्टियां अपना-अपना किला बचाने में जुटी हैं। एक राज्यसभा सीट को जीतने के लिए 37 वोटों की जरूरत है। बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ 8 राज्यसभा सीटों पर आसानी से जीत जाएगी। इसके बाद 28 वोट अतरिक्त बचते हैं। ऐसे में 9वीं सीट के प्रत्याशी अनिल अग्रवाल को जिताने के लिए उसे 9 और वोटों की जरूरत पड़ेगी। निर्दलीय और सपा-बसपा के बागी विधायकों के सहारे बीजेपी अपनी जीत की आस लगाए हुए हैं।

aajtak

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More