आज से बदल जाएंगे कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर; जानिए इनके बारे में सब कुछ

0

आसमान छूती महंगाई के बीच देश में 1 नवंबर से कई नियम बदल जाएंगे। ये सभी नियम हमारी रोजमर्रा की जिंदगी पर असर तो डालेंगे ही साथ ही यह बदलाव हमारे खर्च पर भी बड़ा असर डाल सकते हैं।

एलजीपी सिलेंडर के दाम में परिवर्तन हो या बैंक से जुड़े नियम, इनका सीधा वास्ता हमारी जिंदगी से होता है। 1 नवंबर 2021 से हो रहे इन बदलाव का असर आपके जेब और किचन पर पड़ेगा।

दरअसल आज से होने वाले बदलावों में बैंकों में पैसा जमा करने से लेकर पैसे निकालने का चार्ज, रेलवे के टाइम टेबल में बदलाव और गैस सिलेंडर बुकिंग, व्हाटसऐप रोजमर्रा की चीजें शामिल हैं। जानिए क्या-क्या बदलने वाला है।

गैस सिलेंडर डिलिवरी सिस्टम

गैस सिलेंडर बुक करने के लिए अब सही पता और नंबर बहुत जरूरी होगा। नए नियम के अनुसार गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।

बिना OTP के किसी तरह की बुंकिंग नहीं हो पाएगी। वहीं सिलेंडर घर पहुंचाने वाले डिलीवरी बॉय को यह OTP बताने के बाद ही ग्राहक सिलेंडर ले सकेंगे।

रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव

आज से LPG यानी कि रसोई गैस की कीमत में भी बदलाव हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस तेजी से कच्चे तेल और गैस के दाम बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए पूरी संभावना है कि 1 नवंबर को एलवीजी सिलेंडर की कीमतें भी बढ़ जाएं।

दिवाली और छठ पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन

आज से त्योहार के सीजन को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा। दरअसल दिवाली और छठ पूजा की वजह अपने घर जाने वाले लोगों की लंबी कतार को देखते हुए भारतीय रेलवे छठ और दिवाली पर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है।

कैश डिपॉजिट और विड्रॉल के नियम

1 नवंबर से बैंक में कैश जमा और कैश निकासी का नियम बदलने वाला है। यह नियम बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए है।

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक नकदी निकासी और नकदी जमा के नियमों को जान लें और पता कर लें कि 1 नवंबर से क्या बदल रहा है।

बैंक एक खास लिमिट के बाद नकदी निकासी या नकदी जमा पर लगने वाले शुल्क को बदलने जा रहा है। यह नया नियम सेविंग और सैलरीड अकाउंट दोनों पर लागू होंगे।

बदल जाएगी ट्रेनों की टाइमिंग

आज से भारतीय रेलवे के ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव होने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इस बदलाव में 13 हजार पैसेंजर ट्रेन और 7 हजार मालगाड़ी शामिल किया गया है। इसके अलावा देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों का समय बदला जाएगा।

यह भी पढ़ें: बदल जाएंगे बैकिंग के नियम, इन बैंकों के ग्राहकों पर पड़ेगा असर

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, बोलीं- सत्ता में आए तो महिलाओं को मुफ्त में देंगे रसोई गैस सिलेंडर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More