Manoj Bajpayee biopic: अब अभिनेता मनोज बाजपेयी की जीवनी का अंग्रेजी संस्करण भी आने वाला है, जो वरिष्ठ टीवी पत्रकार पीयूष पांडे द्वारा लिखी गई है. पीयूष ने सोमवार को इस बायोग्राफी का कवर पेज सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे मनोज बाजपेयी ने भी पुनः शेयर किया है. पेंगुइन रैंडम हाउस, इंडिया ने मनोज बाजपेयी की ये बायोग्राफी प्रकाशित की है, जो बॉलीवुड के महान अभिनेताओं में से एक हैं.
अंग्रेजी संस्करण में नए प्रसंग
आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी की बायोग्राफी के हिंदी और मराठी संस्करण पहले ही बहुत लोकप्रिय हो चुके हैं. क्या किताब का अंग्रेजी संस्करण बस हिंदी संस्करण का अनुवाद है या इसमें पहले संस्करण से इतर कुछ नई सामग्री भी है ? पीयूष ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि “यूं तो यह मूल पुस्तक का अनुवाद है, लेकिन पूरी तरह अनुवाद भी नहीं है क्योंकि इसमें कई नए प्रसंग शामिल किए गए हैं, जो हिंदी बायोग्राफी में नहीं है. इसके अलावा मनोज बाजपेयी की नवीनतम फिल्म, “जोरम” की कहानी भी इंग्लिश बायोग्राफी में है.’
Also Read: जानें बच्चों को Sex Education देने की क्या है सही उम्र ?
कौन हैं पीयूष पांडे ?
बिहार के बेलवा गांव से बॉलीवुड तक मनोज बाजपेयी का सफर काफी कठिन और प्रेरणात्मक रहा है. पीयूष पांडे ने अपनी बायोग्राफी में इस पूरी यात्रा को बेहतरीन ढंग से अपने शब्दों में उकेरने का काम किया है. पीयूष ने इस बायोग्राफी के लिए मनोज बाजपेयी से ही नहीं, बल्कि पंकज त्रिपाठी, अनुभव सिन्हा, मकरंद देशपांडे, हर्ष छाया, विनीत कुमार, शारिब हाशमी और अनुराग कश्यप से भी बातचीत की है.
गौरतलब है कि पीयूष पांडे हिंदी न्यूज चैनल आजतक में एग्जिक्यूटिव एडिटर हैं. मनोज बाजपेयी अपनी बायोग्राफी के अलावा तीन व्यंग्य संग्रहों को प्रकाशित कर चुके हैं. पीयूष ने हाल ही में लिखी और निर्देशित छोटी सी फिल्म “पार्ट टाइम जॉब” भी बहुत चर्चा में रही थी.