जाने, कौन हैं कल्पना सोरेन? जिन्हें झारखंड का CM बनाने की हो रही चर्चा

0

बिहार में करीब एक महीने से ज्यादा दिनों तक चले सियासी घमासान के बाद अब देश की निगाहें झारखंड (Jharkhand) की राजनीति पर टिक गई हैं. जमीन घोटाला मामले में आरोपों से घिरे सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के खिलाफ ईडी ने अपनी जांच तेज कर दी है. आज (31 जनवरी) रांची स्थित उनके आवास पर ईडी सीएम सोरेन से पूछताछ करने पहुंची. सियासी गलियारों में अटकलें इस बात की भी लगाई जा रही हैं कि इस पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो फिर झारखंड का अगला सीएम कौन होगा ?

यह भी पढ़ें- यूपी में चौथी बार कार्यवाहक डीजीपी, जानें कौन हैं प्रशांत कुमार

झारखंड का अगला सीएम कौन होगा ? इस चर्चा के बीच कल्पना सोरेन का नाम तेजी के साथ उछल रहा है. ऐसे में आपको बताते हैं कि कौन हैं कल्पना सोरेन (Kapana Soren), जिनके नाम को लेकर सियासी गलियारों में कयासों का बाजार गर्म हो गया है.

सीएम की पत्नी हैं कल्पना सोरेन

बता दें कि कल्पना सोरेन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी हैं. कल्पना सोरेन का संबंध ओडिशा के मयूरभंज जिले के एक कारोबारी घराने से है. कल्पना का जन्म रांची में साल 1976 में हुआ था. उनकी पढ़ाई-लिखाई भी रांची में हुई. उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री ले रखी है. 7 फरवरी 2006 को कल्पना सोरेन की शादी हेमंत सोरेन के साथ हुई थी. उनके दो बेटे हैं और मौजूद समय में वह एक स्कूल चलाती हैं.

कसता जा रहा ईडी का शिकंजा, लगने लगे कयास

अब जब हेमंत सोरेन पर ईडी (ED) का शिकंजा कसता जा रहा है तो कल्पना सोरेन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि झारखंड की अगली सीएम वो बन सकती हैं. इसको लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने तैयारी भी शुरू कर दी है. हालांकि पार्टी की इसपर सहमति नहीं बन पा रही है. मंगलवार (30 जनवरी) को सीएम हेमंत सोरेन ने विधायकों की बैठक बुलाई, जिसमें अगले कदम को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान सभी विधायकों से एक सादे कागज पर हस्ताक्षर भी लिए गए. हस्ताक्षर कराए जाने की पुष्टि कांग्रेस पार्टी की विधायक दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने भी की है.

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद जेएमएम कल्पना सोरेन राज्य की मुख्यमंत्री बन सकती है. क्योंकि हेमंत सोरेन किसी भी सूरत में सीएम की कुर्सी को किसी दूसरे के पास नहीं जाने देंगे. माना जा रहा है कि इसको लेकर एक महीने पहले से तैयारी भी की जा रही है. पिछले साल 31 दिसंबर को गांडेय सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सरफराज अहमद (Sarfaraj Ahmed) ने अचानक इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद भी तमाम अटकलें शुरू हो गई थीं. कहा जा रहा था कि इस सीट से कल्पना सोरेन को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. इसलिए सरफराज अहमद से इस्तीफा दिलवाया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More