Manohar Joshi Death: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम मनोहर जोशी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

0

Manohar Joshi Death: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होने ने अपनी अंतिम सांस ली. 21 फरवरी को 86 वर्षीय मनोहर जोशी की तबियत अचानक खराब होने लगी तो उनके परिवार ने उन्हें हिंदुजा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था.

जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हे आईसीयू में रखा गया, वहां डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर निगरानी कर रही थी. इसके साथ ही शुक्रवार तड़के 3.02 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि,दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक के मनोहर जोशी का शव रूपारेल कॉलेज , माटुंगा पश्चिम में उनके वर्तमान निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. वही 2 बजे के बाद उनकी शवयात्रा निकाली जाएगी, जिसमें राजकीय सम्मान के साथ दादर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

5 दशक का राजनीतिक सफर हुआ खत्म

मनोहर जोशी ने लगभग पांच दशक तक राज्य के सक्रिय सीएम में से एक रहे है. उनका राजनीतिक जीवन मुंबई नगर निगम में पार्षद के रूप में शुरू हुआ, फिर महापौर, विधान परिषद सदस्य, विधायक, लोकसभा और राज्यसभा सांसद, केंद्रीय मंत्री और बाद में एनडीए सरकार में लोकसभा अध्यक्ष भी रहे.

कौन थे मनोहर जोशी?

2 दिसंबर 1937 को रायगढ़ जिले के नंदवी गांव में मनोहर जोशी का जन्म हुआ था, जो मूल रूप से महाराष्ट्र के बीड के रहने वाले थे. मुंबई के प्रसिद्ध वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट से सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद वह पहले आरएसएस और फिर शिवसेना में शामिल हो गए. 70 के दशक में पहली बार पार्षद सदस्य चुने गए थे.

Also Read: PM Varanasi Visit: अध्यात्म और विकास के जरिए पीएम आज साधेंगे यूपी एवं पंजाब

1995 में शिवसेना ने महाराष्ट्र की पहली सरकार बनाने के बाद बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, शिवसेना ने सत्ता संभाली और बाल ठाकरे ने अपने सबसे विश्वासपात्र मनोहर जोशी को मुख्यमंत्री का ताज पहनाया. इस तरह जोशी ने शिवसेना के पहले मुख्यमंत्री बन गए. 14 मार्च 1995 को मनोहर जोशी ने मुख्यमंत्री का पद ग्रहण किया और 31 जनवरी 1999 तक इस पद पर रहे. मनोहर जोशी ने तीन साल और 323 दिन का कार्यकाल संभाला, लेकिन पांच साल पूरा नहीं कर सके.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More