PM Varanasi Visit: अध्यात्म और विकास के जरिए पीएम आज साधेंगे यूपी एवं पंजाब

बनारस में 13000 करोड़ से अधिक की 36 परियोजनाओं की देंगे सौगात

0

PM Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 44वें काशी दौरे का आज शुक्रवार को दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार की रात 10 बजे पहुंचे. वहां सीएम योगी आदित्य नाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम ने वाराणसी में 30 किमी रोड शो भी किया. सीएम योगी भी उनके साथ रहे. इसके बाद रात 11 बजे प्रधानमंत्री बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे और वहीं पर विश्राम किया.

पीएम मोदी आज तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साथ ही वह काशी को 13202 करोड़ रुपए की 36 परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. इसमें11 हजार करोड़ रुपए की 24 योजनाओं का लोकार्पण और 2 हजार 195 करोड़ की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

दो सभाओं को करेंगे संबोधित

इसके अलावा पीएम मोदी दो जनसभाएं भी करेंगे, जिसमें अपने 10 साल का लेखा-जोखा और उपलब्धियां जनता को बताएंगे. पीएम मोदी जनसभा करके पूर्वांचल के साथ ही पश्चिमी यूपी, हरियाणा, पंजाब सहित देशभर के रैदासिया संप्रदाय से जुड़े लोगों को भी संदेश देंगे. पीएम के काशी दौरे में युवा, किसान, महिलाओं, खिलाड़ियों, श्रद्धालुओं समेत हर वर्ग से जुड़ेंगे.

पीएम मोदी ने शुक्रवार सुबह BLW गेस्ट हाउस में सांसदों, विधायकों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और जीत का मंत्र दिया. इसके बाद बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे. BLW से उनका काफिला बीएचयू स्वतंत्रता भवन जाएगा. यहां पीएम काशी सांसद खेलकूद, सांसद फोटोग्राफी, सांसद ज्ञान और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे. संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों को भी प्रमाणपत्र सौंपेंगे. युवाओं से संवाद कर काशी से अपने जुड़ाव को मजबूती देंगे. पीएम एक घंटे तक कार्यक्रम में रहेंगे.

देर रात किया फुलवरिया फोर लेन का निरीक्षण

गुजरात में लंबे और व्यस्त दिन के बाद वाराणसी आगमन पर, पीएम रात लगभग 11 बजे शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण करने गए. हाल ही में इसका उद्घाटन किया गया था. यह दक्षिणी भाग, बीएचयू, बीएलडब्ल्यू आदि के आसपास रहने वाले लगभग 5 लाख लोगों के लिए बहुत मददगार है, जो हवाई अड्डे, लखनऊ, आज़मगढ़ और ग़ाज़ीपुर की ओर जाना चाहते हैं.

Also Read: Horoscope 23 February 2024: आज इन राशियों को मिलेगा धन लाभ…

इसे 360 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इससे यातायात की भीड़ कम करने में मदद मिल रही है. इससे बी.एच.यू. से हवाई अड्डे की ओर यात्रा की दूरी 75 मिनट से घटकर 45 मिनट हो रही है. इसी तरह लहरतारा से कचहरी की दूरी 30 मिनट से घटाकर 15 मिनट हो गई है. इस परियोजना में वाराणसी के नागरिकों के लिए जीवन को आसान बनाने के लिए रेलवे और रक्षा सहित अंतर-मंत्रालयी समन्वय देखा गया.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More