मुझे मौन कहने वाले आज खुद मौन हो गए हैं- मनमोहन सिंह

0

पीएम नरेंद्र मोदी जब गुजरात के सीएम थे, तब अकसर वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चुप्पी पर सवाल उठाते नजर आते थे। अब खुद मनमोहन सिंह(Manmohan Singh) ने पीएम नरेंद्र मोदी को अहम मुद्दों पर चुप्पी तोड़ने की सलाह दी है। कठुआ में 8 साल की बच्ची से गैंगरेप और मर्डर और उन्नाव में बीजेपी विधायक पर युवती से गैंगरेप के आरोप के मामले में मनमोहन ने पीएम मोदी को खुलकर बोलने की सलाह दी है। एक न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा, ‘वह जो सलाह मुझे देते थे, उसे खुद फॉलो करना चाहिए और खुलकर बोलना चाहिए।’

‘मुझे खुशी है कि पीएम मोदी ने चुप्पी तोड़ी’

मनमोहन सिंह ने कहा कि मुझे खुशी है कि आखिर पीएम मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा कि भारत की बेटियों को न्याय मिलेगा और अपराधी नहीं बचेंगे, लेकिन उन्हें और ज्यादा बोलना चाहिए। बीजेपी के विपक्ष में रहने के दौरान पीएम मोदी की ओर से खुद को ‘मौन-मोहन’ कहे जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर मनमोहन सिंह ने कहा कि वह पूरी जिंदगी इसी तरह की टिप्पणियां करते हैं।

Also Read : लंदन से लिंगायत को साधेंगे पीएम मोदी, संत बसवेश्वर को देंगे श्रद्धांजलि

सत्ता में बैठे लोगों को सही समय पर बोलना चाहिए

पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि कई अहम मुद्दों पर उनकी चुप्पी से लोगों में यह संदेश गया है कि कोई भी अपराध करके आसानी से भाग सकता है। उन्होंने कहा, ‘सत्ता और प्रशासन में बैठे लोगों को किसी भी मसले पर सही वक्त पर बोलना ही चाहिए ताकि अपने फॉलोअर्स को संदेश दे सकें।’ अपने कार्यकाल में हुई रेप की वारदातों को लेकर मनमोहन सिंह ने कहा, ‘2012 में दिल्ली में हुए गैंगरेप कांड के बाद कांग्रेस पार्टी और हमारी सरकार ने जरूरी कदम उठाए थे और रेप के मामलों को लेकर कड़ा कानून बनाया था।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More