पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल करने की तैयारी की जा रही है। अब एक ही जगह पर तीन साल या उससे ज्यादा समय तक पर जमे पुलिसवालों का ट्रांसफर किया जाएगा।
इस संदर्भ में बिहार पुलिस हेडक्वार्टर ने आदेश भी जारी कर दिया है। इसके तहत इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक का ट्रांसफर होगा।
पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश-
इस बारे में डीजीपी एसके सिंघल से मंजूरी मिलने के बाद डीआईजी (कार्मिक) ने जिले और इकाइयों के एसएसपी, एसपी और कमांडेंट को इससे संबंधित लेटर लिखा है।
पुलिस हेडक्वार्टर का मानना है कि यह न तो प्रशासनिक दृष्टिकोण से सही है ना ही नियम के मुताबिक है। अब ऐसे पुलिसवालों की तैनाती की समय सीमा को देखकर उनका तबादला दूसरी जगह किया जाएगा।
यूनिट और जिला से बाहर नहीं होगा ट्रांसफर-
अब इस आदेश के बाद बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों और जवानों के तबादले होंगे लेकिन इनका तबादला जिले और इकाइयों से बाहर नहीं होंगे।
वो जहां पोस्टेड हैं, उस ऑफिस या थाने से उनका ट्रांसफर जिला और यूनिट में ही दूसरी जगह किया जाएगा। जिला और इकाइयों को इससे संबंधित कागजात भी मुहैया कराने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने बदल दिया ट्रांसफर सिस्टम, सभी पदों पर अब ऐसे होंगे तबादले
यह भी पढ़ें: IPS तबादले को लेकर अफसरों ने कही बड़ी बात, बोले- 35 साल की नौकरी के बाद…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]