‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम में बोले पीएम, ‘कांग्रेस के झूठ सीजनल होते हैं’
चौकीदार न कोई व्यवस्था है, न कोई यूनिफॉर्म की पहचान है न कोई चौखट में बंधा है। चौकीदार एक स्प्रिट है, एक भावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यह बात कही। पीएम मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशेवर, कारोबारियों व चौकीदारों से सीधे संवाद किया।
सुरक्षा बलों किया सैल्यूट-
पीएम मोदी ने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक की सफलता का श्रेय आर्मी को देते हुए कहा, ‘बालाकोट मैंने नहीं किया, देश के जवानों ने किया है, हमारे सुरक्षा बलों ने किया है। इसलिए हम सबकी तरफ से उन्हें, सैल्यूट।’
पाकिस्तान पर वार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को लगता होगा की मोदी चुनाव में busy होगा तो शायद कुछ करेगा नहीं। मेरे लिए चुनाव priority नहीं है, देश priority है।
विपक्ष पर किया हमला-
विपक्ष पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने देश को लूटा है, उन्हें पाई-पाई लौटानी पड़ेगी। 2014 से सारी चीजें इकट्ठा करना और समेटने का काम मैं कर रहा हूं। आपकी मदद से जेल के दरवाजे तक तो मैं इन लोगों को ले गया, कुछ जमानत पर हैं और कुछ डेट मांग रहे हैं।
‘मिशन शक्ति’ भारत के लिए महत्वपूर्ण-
‘मिशन शक्ति’ की सफलता पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”मिशन शक्ति’ के द्वारा हमारे देश के वैज्ञानिकों ने वो शक्ति हासिल की है। जो हमसे पहले दुनिया के केवल 3 देशों के पास थी।’ आगे कहा कि क्या हिंदुस्तान को इस बात के लिए इंतजार करना चाहिए था। जबकि हमारे वैज्ञानिकों के पास इसे प्राप्त करने की क्षमता है तो किसी को हिम्मत करके इसपर निर्णय करना ही था।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने ये किसी दुश्मन देश के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए बनाया है और हम आगे भी करेंगे। इसीलिए ये शक्ति मिशन भारत के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण घटना है।
‘कांग्रेस के झूठ सीजनल’-
कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के झूठ सीजनल होते हैं। सीजन के हिसाब से वो झूठ बोलते हैं, फिर मैदान में छोड़ते हैं और इनका ईको सिस्टम इसे उठाता है।’ आगे जोड़ा कि उनके झूठ की उम्र भी ज्यादा नहीं, कुछ झूठ की तो ‘बालमौत’ हो जाती है, लेकिन फिर भी उसे खींचते रहते हैं। इस झूठ का जवाब आसान है। सिर्फ सच बताते चलिए। सच की ताकत इतनी होती है कि झूठ टिक नहीं पाएगा।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 : पीएम मोदी का दावा – मेरे सामने कोई दावेदार नहीं
यह भी पढ़ें: राजनीति में शामिल हो सकते हैं मनोहर पर्रिकर के बेटे