IPL 2025: IPL 2025 सीजन में CSK दूसरी बार लक्ष्य का पीक्षा करते हुए हार गई है. कल राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई को 6 रन से हार मिली है. इसी बीच अब धोनी के बैटिंग आर्डर को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दें कि धोनी की ख्याति दुनिया के बेस्ट फिनिशर में रही है लेकिन अब वह लगातार आईपीएल में बहुत निचले क्रम पर बैटिंग कर रहे हैं.
11 गेंदों में बनाए 16 रन…
राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए धोनी 7वें पायदान पर बल्लेबाजी के लिए आए और 11 गेंदों में 16 रन बनाएं. इस दौरान उन्होंने एक चौका और छक्का भी लगाया. इससे पहले चेपक में 28 मार्च को आरसीबी के हाथों सीएसके को 17 साल बाद घर पर हार का सामना करना पड़ा था. इस बार धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में दो छक्के भी लगाए. धोनी 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे.
कप्तान रहते की बेहतरीन बल्लेबाजी…
एक दौर था जब धोनी सीएसके के कप्तान हुआ करते थे तो टीम की जरूरत के हिसाब से बैटिंग ऑर्डर में कभी नंबर-3 तो कभी नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए भी आते थे. आमतौर पर धोनी फिनिशर की भूमिका में ही नजर आते थे, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ लीडरशिप और बैटिंग दोनों में उनका रोल बदल गया है.
2023 से लेकर अब तक धोनी के आंकड़ों पर गौर करें तो वह बैटिंग ऑर्डर में इतना नीचे आ रहे हैं, जिससे टीम को फायदा नहीं हो रहा है. खासतौर पर जब टीम लक्ष्य का पीछा कर रही हो.
ALSO READ: मुझे ईदगाह जाने से रोका, अखिलेश ने लगाया बड़ा आरोप…
2023 से लेकर अब तक धोनी का प्रदर्शन…
एक आंकड़े के अनुसार, साल 2023 से लेकर अब तक खेले गए मैचों में सीएसके ने रन चेज करते हुए जितने भी मैच जीते हैं, उनमें धोनी की बल्लेबाजी का योगदान न के बराबर रहा है. इस अवधि में चेज के दौरान सीएसके द्वारा जीते गए तीन मैचों में धोनी का योगदान सिर्फ तीन रनों का है.
ALSO READ : बनारस की बेटी बनी PM MODI की निजी सचिव, जानें कौन हैं निधि तिवारी…
इन मैचों में धोनी ने तीन पारियों में 9 गेंदों का सामना करते हुए तीन ही रन बनाए. आईपीएल 2025 का पहला मैच सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. टीम ने यह मैच 5 गेंद शेष रहते चार विकेट से जीता.