महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश को खुले में शौच मुक्त घोषित करेंगे पीएम मोदी
पूरा राष्ट्र आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। नई दिल्ली में राजघाट स्थित बापू की समाधि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री आज शाम अहमदाबाद में साबरमती आश्रम जाएंगे और वहां प्लास्टिक के एकल इस्तेमाल से आश्रम को मुक्त बनाने के लिए प्लॉगिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
मुझे पूरा विश्वास है आप सब 2 अक्टूबर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के लिए होने वाले अभियान का हिस्सा बनने वाले होंगे। जगह-जगह लोग अपने-अपने तरीके से इस अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं।
बाद में प्रधानमंत्री साबरमती नदी के किनारे पर पहुंचेंगे, जहां वे बीस हज़ार से अधिक ग्राम पंचायतों की मौजूदगी में राष्ट्र को खुले में शौच से मुक्त घोषत करेंगे।
प्रधानमंत्री गांधी जी की पुस्तक माई लाइफ इज़ माई मैसेज का विमोचन करेंगे और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्मारक डाक टिकट और सिक्के जारी करेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ पर राहुल गांधी का तंज, PM मोदी को कूटनीति सिखाएं विदेश मंत्री
यह भी पढ़ें: दुनिया को भारत से बहुत उम्मीदें : पीएम मोदी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)