यूपी में पिछले साल के मुकाबले इस बार बढ़ी 2.5 गुना शराब की बिक्री

0

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में पिछले दो वर्षो में शराब और बीयर की ताबड़ तोड़ बिक्री हुई है. प्रयागराज में आबकारी विभाग के राज्य मुख्यालय के आकड़ों के अनुसार पता चला है कि राज्य में 2.5 से 3 गुना वृद्धि देखी गई है. इस समय में प्रदेश में रोजाना 300 करोड़ रुपये की शराब और बीयर की बिक्री हो रही है. बता दें कि पिछले दो साल पहले यह अकड़ा 100 करोड़ रुपये प्रतिदिन था. अधिकारियों ने कहा कि राज्य में एक भी जिला ऐसा नहीं है जहां रोजाना 2.5-3 करोड़ रुपये से कम की शराब और बीयर बिक रही हो.

प्रदेश के इन जिलों में होती हैं सबसे ज्यादा शराब बिक्री

प्रदेश के कई जिले तो ऐसे हैं जहां प्रतिदिन 12 से 15 रुपये की शराब और बीयर की खरीद पर खर्च हो जाते हैं. मिले आकड़ों के अनुसार, प्रयागराज में एक दिन में साढ़े चार करोड़ रुपये की शराब और बीयर की बिक्री होती है. यह वें जिले हैं जहां सबसे ज्यादा शराब और बीयर की बिक्री होती है. भारी बिक्री के मामले में राज्य के प्रमुख जिलों में नोएडा और गाजियाबाद (रोजाना 13 से 14 करोड़ रुपये), आगरा (12 से 13 करोड़ रुपये), मेरठ (करीब 10 करोड़ रुपये), लखनऊ (10 रुपये रोजाना) शामिल हैं. -12 करोड़), कानपुर (8-10 करोड़ रुपये)। वाराणसी (6-8 करोड़ रुपये).

क्यों बढ़ी इतनी बिक्री

पिछले वर्ष होली के तुरंत बाद से ही तापमान बढ़ने लगा था. अप्रैल में गर्मी ने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़े. इस बीच लोगों ने बीयर पीने के भी पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए. ठंडी बीयर की मांग शहर से लेकर देहात तक बढ़ी है. बीयर की मांग बढ़ने के कारण दूसरे प्रदेशों राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, पंजाब और मध्य प्रदेश से बीयर मंगानी पड़ी. जिले में देसी शराब पीने वालों की संख्या विदेशी शराब पीने वालों से ज्यादा रही.

बता दें कि पिछले वर्ष जिले में देसी शराब की एक करोड़ 56 लाख 78 हजार बोतल की बिक्री हुई. विदेशी शराब की 69 लाख 81 हजार 402 बोतल की बिक्री हुई. होली व चुनाव के करीब आते ही शराब की बिक्री और तेज हो जाती है. कारोबारियों के लिए शराब का पुराना स्टॉक खपाने के लिए होली और चुनाव काफी सहायक होता है. चुनावी दौर में शराब के साथ बीयर की मांग भी बढ़ती है.

 

यह भी पढ़ें: कर्नाटक चुनाव 2023: कर्नाटक विधान सभा के लिए वोटिंग शुरू, 13 को आएगा नतीजा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More