कर्नाटक चुनाव 2023: कर्नाटक विधान सभा के लिए वोटिंग शुरू, 13 को आएगा नतीजा

0

कर्नाटक चुनाव 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है जो शाम 6 बजे तक चलेगा।राज्य में विधानसभा की  224 सीटों पर चुनाव हो रहा है। नतीजे शनिवार, 13 मई को आने वाले हैं. राज्य में 5.2 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। बीजेपी एक बार फिर सत्ता पर काबिज होना चाहेगी, वहीं कांग्रेस ने इस बार पूरा जोर लगा दिया है। माना जा रहा है कि चुनाव के नतीजों के बाद जेडीएस सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकती है।चुनाव आयोग की तरफ से लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई है।

मतदान केंद्रो पर सुरक्षा के ज़बरदस्त इंतेज़ाम, हर विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा की अगुवाई डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं

3 लेयर की सुरक्षा के साथ मतदान केंद्रों पर 2 लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। कुल 58 हजार 282 पोलिंग स्टेशन में 11 हजार 617 स्टेशनों को संवेदनशील माना गया है। मतदान के लिए राज्य को 2936 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हर विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा की अगुवाई डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं। उनके नीचे इंस्पेक्टर और अन्य कर्मी रहेंगे। सुरक्षा की मोबाइल यूनिट्स भी मतदान पर नजर रहेगी।।

केंद्रीय बलों की 650 कंपनियों के करीब 65 हजार कर्मी भी तैनात रहेंगे

संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए केंद्रीय बलों की 650 कंपनियों के करीब 65 हजार कर्मी भी तैनात रहेंगे। हर मतदान केंद्र पर अंदर की लेयर की व्यवस्था में केंद्रीय बलों के कर्मियों का रोल बड़ा रहेगा। इस बीच कई तरह के वार-प्रतिवार के बाद अब बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस ने अपने कार्यकर्ताओं को मतदाताओं तक पहुंचने के लिए लगा दिया है। अपने मजबूत इलाकों के बूथों पर ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने की कोशिश इन दलों की रहेगी। हालांकि, चुनाव आयोग ने सभी मतदाताओं से घरों से जल्दी निकलकर लोकतंत्र के इस पर्व में अपना कर्तव्य निभाने की अपील की है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन, पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदूराप्पा व अन्य बड़े नेताओं ने डाले वोट 

कर्नाटक में वोटिंग शुरू होने के कुछ ही देर बाद ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने अपने वोट का प्रयोग किया।वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदूराप्पा भी परिवार संग वोट डालने शिवमोग्गा के शिकारीपूरा पोलिंग स्टेशन पहुँचे।

मंदिर में पूजा-अर्चना, फिर वोट डालने पहुंचे बोम्मई

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने हुबली में एक हनुमान मंदिर में पूजा की क्योंकि राज्य भर में मतदान जारी है। वह शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। मंदिर में दर्शन के बाद वह वोट डालने पहुंचे।

“>

2,613 उम्मीदवारों में 2,427 पुरुष और 185 महिलाएं हैं। एक प्रत्याशी दूसरी कैटेगरी में है। राज्य में 5,30,85,566 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 2,66,82,156 पुरुष मतदाता और 2,63,98,483 महिला मतदाता हैं।

Also Read: एयर इंडिया ने विस्तारा एयरलाइंस के साथ इंटरलाइन साझेदारी की घोषणा की

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More