दिल्ली CM पद संभालते हुए पहली बार PM मोदी से मिले केजरीवाल
केजरीवाल ने संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में मोदी से मुलाकात...
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हाल के चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी के लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से केजरीवाल की यह पहली मुलाकात है।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा-
केजरीवाल ने संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में मोदी से मुलाकात। इस बैठक को ऐसे समय में काफी महत्वपूर्ण माना है जबकि पिछले दिनों उत्तर पूर्वी दिल्ली में हाल के हिंसा में करीब 42 लोगों की मौत हो गई और 200 लोग घायल हुए थे। समझा जाता है कि इस बैठक में दिल्ली हिंसा एवं इससे जुड़े घटनाक्रमों पर चर्चा हुई।
मुलाकात के बाद बोले केजरीवाल-
बैठक के बाद केजरीवाल ने संवाददाताओं से बात की। संसद भवन में पीएम मोदी से मिलने के बाद केजरीवाल ने कहा, हमने दिल्ली दंगों और कोरोना वायरस पर बातचीत की। मैंने कहा कि अगर कोई भी दिल्ली दंगे का दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
गौरतलब है कि 25 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चर्चा हुई थी।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल के मंत्री ने मोदी को बताया ISI एजेंट
यह भी पढ़ें: केजरीवाल का PM पर बड़ा आरोप, कहा- ‘मोदी जी मरवाना चाहते हैं मुझे’